Gurugram News Network –बैंक की किस्तो से बचने के लिए ऑटो चालक ने लूट की झूठी साजिश रच डाली। पुलिस ने लूट के मामले में जांच के दौरान पुलिस के सामने खुलासा हुआ। जांच कर रहे डीएलएफ फेज-4 क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने छानबीन की तो सामने आया कि शिकायतकर्ता शिवप्रताप ने ऑटो रिक्शा लोन पर लिया हुआ था इसकी लोन की किस्त बकाया थी। लोन भरने से बचने के लिए शिवप्रताप ने ऑटो रिक्शा लूटने की झूठी कहानी बनाई और मामला दर्ज कराया। शिकायतकर्ता ने ही ऑटो को फतेहपुर बेरी, दिल्ली में ले जाकर खड़ा किया था। जिसके बाद पुलिस ने शिवप्रताप को काबू कर उसके कब्जा से ही ऑटो बरामद कर लिया।
बता दे कि यूपी के कन्नौज निवासी शिवप्रताप ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह परिवार सहित दिल्ली के फतेहपुर बेरी में रहता है। वह गुडग़ांव में सीएनजी ऑटो चलाता है। शिवप्रताप 28/29 अगस्त की रात को ऑटो को लेकर गुडग़ांव के सेक्टर 55-56 में फरीदाबाद रोड की तरफ सवारी के इंतजार में खड़ा था। देर रात करीब ढ़ाई बजे तीन युवक उसके पास आए और ग्वालपहाड़ी जाने के लिए कहा। उन्होंने 250 रुपए में ऑटो बुक किया और ऑटो में बैठ गए। रास्ते में सूनसान जगह पर उन्होंने शिवप्रताप से मारपीट कर उससे ऑटो, मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पर्स में तीन हजार रुपए व अन्य दस्तावेज थे। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी थी।
झूठी सूचना पर पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ धारा 217 BNS के तहत कार्रवाई की। गुरुग्राम पुलिस झूठी शिकायत देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करती है। अतः गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि पुलिस आपकी सहायता, सुरक्षा व सेवा में सदैव (24×7) तत्पर है, इसलिए पुलिस को सहायता के लिए तभी कॉल कर जब आपको पुलिस की आवश्यकता हो। किसी भी संदेहजनक परिस्थिति में भी पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है, परन्तु पुलिस को किसी भी प्रकार की झूठी शिकायत व सूचना नहीं दे।