Central Employees News: इन सरकारी कर्मचारियों की चमकेगी किस्मत, केंद्र ने खास ऐलान, जानिए
7th pay Commission: केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण मांग कम्यूटेड पेंशन की बहाली अवधि को 15 साल से घटाकर 12 साल करने को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है।

Central Employees News: केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण मांग कम्यूटेड पेंशन की बहाली अवधि को 15 साल से घटाकर 12 साल करने को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है।
हाल ही में हुई SCOVA (Standing Committee of Voluntary Agencies) की 34वीं बैठक में यह मुद्दा गंभीरता से उठाया गया। फिलहाल सरकारी नियमों के तहत रिटायरमेंट पर कर्मचारी अपनी पेंशन का एक हिस्सा एकमुश्त ले सकते हैं, जिसे कम्यूटेड पेंशन कहा जाता है।
इसके बदले उनकी मासिक पेंशन 15 साल तक कम हो जाती है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि आज की गिरती ब्याज दरों के मद्देनज़र यह व्यवस्था अब कर्मचारियों के पक्ष में नहीं है। इस विषय को 5वें वेतन आयोग और कई राज्य सरकारें पहले ही 12 साल तक सीमित करने की सिफारिश कर चुकी हैं।
SCOVA की बैठक में वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह मांग अब 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस में शामिल की जा सकती है। यानी, अब इसका अंतिम निर्णय वेतन आयोग की सिफारिशों के जरिए ही होगा। इससे लाखों रिटायर्ड कर्मचारियों को राहत मिलने की संभावना है, जो लंबे समय से इस बदलाव की उम्मीद लगाए बैठे हैं।











