Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस के पूछने पर हर बार एक बात बोल रही सोनम, प्रेमी के साथ रची थी हत्या की साजिश
Crime News: इंदौर की सोनम रघुवंशी, जो अब राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई है, देशभर में सुर्खियों का केंद्र बन चुकी है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर की सोनम रघुवंशी, जो अब राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई है, देशभर में सुर्खियों का केंद्र बन चुकी है।
शादी के एक महीने बाद रची पति की हत्या की साजिश

शादी के महज एक महीने बाद अपने पति की हत्या की साजिश रचने वाली सोनम को मेघालय पुलिस उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर बिहार होते हुए शिलांग ले जा रही है। इस पूरे सफर के दौरान सोनम ने न तो कोई बातचीत की और न ही खाना खाया।
पुलिस के सामने साधी चुप्पी
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वह केवल सिरदर्द की शिकायत करती रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मर्डर एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के निर्देश पर चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को शामिल कर हत्या करवाई।
प्रेमी के साथ मिलकर दिया अंजाम

राज कभी शिलांग नहीं गया, लेकिन फोन कॉल्स और चैट्स के जरिए पूरी घटना को कंट्रोल करता रहा। अब मेघालय पुलिस की अगली चुनौती है सोनम से सच उगलवाना, जो अब तक पूरी तरह चुप है। पुलिस को उम्मीद है कि शिलांग में कड़ी पूछताछ से हत्या की गहराई और इसमें शामिल अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
दोनों प्रेमी जोड़ों ने बनाई योजना

शिलांग पुलिस की अब तक की जांच में सोनम की भूमिका हत्याकांड में सबसे अहम मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी योजना बनाई थी। यह कोई अचानक लिया गया फैसला नहीं था, बल्कि पूरी तरह से सुनियोजित हत्या की योजना थी।
हुए ये बड़े खुलासे

इस साजिश को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर चार कॉन्ट्रैक्ट किलर शिलांग बुलाए गए थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार भी कर लिया और पूछताछ में साजिश के बारे में कई खुलासे किए।










