Success Story: बिना कोचिंग 21 साल की उम्र में UPSC पास कर बनी IAS, जानिए खूबसूरत आईएएस अफसर आस्था सिंह की सफलता की कहानी
UPSC की परीक्षा पास करना कोई खाला जी का बाड़ा नहीं है। हम सब जानते हैं की इसके लिए रात दिन एक करनी पड़ती है। दिन के 18-18 घन्टे पढ़ने वाले भी की बार इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। पर फिर भी हार नहीं मानकर दोबारा से शुरू करना मुश्किल तो होता है पर इसी के पीछे सफलता छुपी होती है।

Success Story: UPSC की परीक्षा पास करना कोई खाला जी का बाड़ा नहीं है। हम सब जानते हैं की इसके लिए रात दिन एक करनी पड़ती है। दिन के 18-18 घन्टे पढ़ने वाले भी की बार इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। पर फिर भी हार नहीं मानकर दोबारा से शुरू करना मुश्किल तो होता है पर इसी के पीछे सफलता छुपी होती है।
21 साल की उम्र में क्रैक की परीक्षा
हम आपके बीच आज ऐसी ही एक सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो आपको मोटिवेट करेगी। यह कहानी है आस्था सिंह की जिन्होंने मात्र 21 साल की उम्र में ही इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया। उन्होंने बिना कोचिंग लिए खुद की सेल्फ स्टडी से यह सब कर करके दिखाया है।
हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं आस्था सिंह

आस्था सिंह सबसे कम उम्र के आईएएस अधिकारियों में से एक हैं। आइए जानते हैं उनके आईएएस अधिकारी बनने का सफर। आस्था सिंह हरियाणा के पंचकूला से आती हैं, जहां उनके पिता बृजेश सिंह एक दवा कंपनी में क्वालिटी हेड के पद पर काम करते हैं।
इंटरव्यू में बताया
एक इंटरव्यू में आस्था ने बताया कि उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में ही सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य तय कर लिया था और इसके लिए तैयारी शुरू कर दी थी। कॉलेज से स्नातक करने के तुरंत बाद, उन्होंने हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की परीक्षा दी, जिसे उन्होंने पहले प्रयास में ही 31वीं रैंक के साथ पास कर लिया।
दिल्ली विश्वविद्यालय की रहीं छात्रा

उनका पैतृक घर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की डोभी तहसील में है। आस्था स्कूल की एक बेहतरीन छात्रा हैं, उन्होंने अपने गृहनगर से ही स्नातक की डिग्री हासिल की है। स्कूल के बाद उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई करने का फैसला किया, इसलिए वे दिल्ली आ गईं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से अर्थशास्त्र में स्नातक किया।












