Street Lights Installation: हरियाणा के इस जिले में साढ़े 4 करोड़ की लागत से लगेंगी स्ट्रीट लाइटें, रोशनी से जगमगा उठेंगे यें गांव

Street Lights Installation: हरियाणा के भिवानी जिले के दर्जनों गांवों में साढ़े 3 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी, जिनके ऊपर साढ़े 4 करोड़ रूपए से ज्यादा लागत राशि खर्च होगी। यें स्ट्रीट लाइटें जिला परिषद चेयरपर्सन कोटे से लगवाई जाएंगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें लगने से गांवों की गलियां रोशनी से जगमगा उठेगी। इससे इन गांवों में होने वाली आपराधिक घटनाओं में भी कमी आएगी। लाइटें लगने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

गांव- गांव पहुंच चुकी है लाइटें

जिला परिषद चेयरपर्सन अनिता मलिक ने बताया कि भिवानी जिले के कई गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगनी थी, लेकिन राजनीतिक खींचतान के चलते स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम ठप्प पड़ा था।

उन्होंने अपनी जोर आजमाइश करते हुए आखिरकार 3,700 स्ट्रीट लाइटें भिवानी जिले के ग्रामीण इलाकों के लिए मंगवा दी है। उन्होंने बताया कि ये लाइटें गांव- गांव पहुंच चुकी है।

इन इलाकों में लगेंगी स्ट्रीट लाइट

जल्द ही, इन लाइटों को गांवों की गलियों में लगाने का काम किया जाएगा। स्ट्रीट लाइटें लगने से गांवों की गलियां रोशनी से जगमग होंगी। रात के समय गलियों में रोशनी होने से चोरी या अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

अनीता मलिक ने बताया कि तोशाम हल्के के गांव गोलागढ़, मीरान, ईशरवाल, कैरू और तोशाम शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। इसके अलावा, बवानीखेड़ा, भिवानी, सिवानी, लोहारू, बहल आदि क्षेत्रों में भी जिला परिषद चेयरपर्सन के कोटे से हजारों लाइटें लगाई जाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!