Sohna News : गुरुग्राम में 250 मकानों पर चलेगा बुलडोज़र, 10 दिन का दिया अल्टीमेटम
सोहना के वार्ड नंबर 13 की पहाड़ कॉलोनी और पीर कॉलोनी में पर्यटन विभाग की लगभग 9.5 एकड़ जमीन है जिस पर अवैध कब्जा करके 250 से ज्यादा मकान बना लिए गए हैं ।

Sohna News : गुरुग्राम के सोहना इलाके में करीब 250 मकानों पर जल्द ही बुलडोज़र कार्रवाई की जाएगी । इसके लिए जिला प्रशासन ने मकान मालिकों के साथ एक बैठक की और 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है कि लोग इन मकानों को खाली कर दें । दरअसल जिस जमीन पर 250 मकान बनाए गए हैं वो जमीन पर्यटन विभाग की करीब 9.5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए हैं ।
सोहना के वार्ड नंबर 13 की पहाड़ कॉलोनी और पीर कॉलोनी में पर्यटन विभाग की लगभग 9.5 एकड़ जमीन है जिस पर अवैध कब्जा करके 250 से ज्यादा मकान बना लिए गए हैं । सरकारी जमीन होने के बावजूद लोगों ने यहां पर पक्के मकान बना लिए हैं । पिछले कई सालों से लोग यहां पर रह रहे हैं लेकिन अब जिला प्रशासन ने इन लोगों को 10 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है ।
पिछले सप्ताह गुरुग्राम के नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने कब्जाधारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि अवैध कब्जे तुरंत छोड़ दिए जाएं । आरएस बाठ का कहना है कि कब्जाधारियों ने कोर्ट में केस किया हुआ था जो कि वो हार चुके हैं । बाठ ने कब्जाधारियों को चेतावनी दी है कि या तो अपने आप अवैध कब्जा छोड़ दें नहीं तो 10 दिनों में अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया जाएगा ।
वहीं स्थानीय पार्षदों और नेताओं ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि गरीब लोग कई वर्षों से यहां पर मकान बना कर रह रहे हैं ऐसे में उनके पास कोई और आशियाना नहीं । इसीलिए उनका अनुरोध है कि इस जमीन को कब्जाधारियों के नाम कर दी जाए ।











