SnowFall In Gurugram : ठंड ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड, गुरुग्राम में बर्फबारी देख लोग हुए हैरान ! Watch Video

सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक स्पोर्ट्समैन द्वारा दिखाया गया है कि गुरुग्राम में तापमान इतना कम हो गया है कि गुरुग्राम के खुले इलाकों में सुबह के समय बर्फ जमी हुई मिली

SnowFall In Gurugram : गुरुग्राम में बीते दो दिनों से इतनी भारी ठंड हो रही है कि सुबह सुबह खुले इलाकों में लोगों को बर्फ देखने को मिल रही है । सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही हैं । सोमवार को भी गुरुग्राम के कई खुले इलाकों में तापमान -0.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया । मंगलवार को भी गुरुग्राम के कई इलाकों में तापमान 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है ।

मंगलवार को गुरुग्राम के कई खुले इलाकों में तापमान -0.4 डिग्री तक पहुंच गया है । Weatherman Navdeep Dahiya ने अपने X अकाउंट पर मंगलवार को भी एक वीडियो अपलोड किया जिसमें खुले में गुरुग्राम का तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया । हालांकि IMD के अनुसार गुरुग्राम का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।

गुरुग्राम में हुई बर्फबारी ?

सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक स्पोर्ट्समैन द्वारा दिखाया गया है कि गुरुग्राम में तापमान इतना कम हो गया है कि गुरुग्राम के खुले इलाकों में सुबह के समय बर्फ जमी हुई मिली, जिसे देखकर ऐसा लगा मानो गुरुग्राम शिमला बन गया हो और यहां पर रात में बर्फबारी हुई हो ।

दरअसल ये वीडियो सोमवार 12 जनवरी की बताई जा रही है जो कि Instagram के अकाउंट Sahil Khatana से पोस्ट की गई है । ये वीडियो गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम की है । वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक स्टेडियम में खुले में रखी स्टेज़ पर बर्फ जमी हुई है और युवक उन्हें हाथों से उठा उठा कर लुत्फ ले रहा है ।

मौसम विभाग के विशेषज्ञों डॉ. मंजीत सिंह का कहना है कि गुरुग्राम में बर्फबारी नहीं हुई है बल्कि जब तापमान बेहद कम होता है तो ओंस की बूंदे या पानी बर्फ की तरह जम जाता है जिसे पाला कहा जाता है । अभी तक गुरुग्राम में बर्फबारी की कोई घटना रिकॉर्ड नहीं हुई है । चूंकि गुरुग्राम में पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान ज़ीरो डिग्री के आसपास रहा है इसीलिए गुरुग्राम के खुले इलाकों में ओंस की बूंदे बर्फ की तरह जम चुकी हैं ।

गुरुग्राम में पहले भी दिखा है ऐसा नज़ारा

गुरुग्राम में ये कोई पहली बार नहीं जब इस तरह का नज़ारा देखा गया हो । 19 मार्च 2023 को भी गुरुग्राम में ऐसी भारी ओलावृष्टि हुई थी कि गुरुग्राम की सड़कों पर SnowFall जैसी स्थिति दिख रही थी । गुरुग्राम दिल्ली के सरहौल बॉर्डर पर कई घंटो तक ओले जमीन पर पड़े रहे थे जिनको देखने के लिए सड़कों पर चलने वाले वाहन सवारों की भीड़ भी लग गई थी ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!