Gurugram: Old Metro Route पर छह अंडरपास बनेंगे, Gmda ने तैयार की योजना
गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना के तहत हरियाणा सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम की सड़कों पर छह अंडरपास प्रस्तावित किए थे। ये ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट में आ रहे हैं। जीएमडीए की योजना है कि मेट्रो निर्माण के साथ-साथ अंडरपास का निर्माण भी हो जाए।

Gurugram News Network – ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के निर्माण में छह अंडरपास बनेंगे। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से इस योजना को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने 28.5 किमी लंबाई के मेट्रो रूट की योजना बनाई है। 27 स्टेशन का निर्माण होना है। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास पहला स्टेशन बनेगा।
गुरुग्राम-मानेसर विकास योजना के तहत हरियाणा सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम की सड़कों पर छह अंडरपास प्रस्तावित किए थे। ये ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट में आ रहे हैं। जीएमडीए की योजना है कि मेट्रो निर्माण के साथ-साथ अंडरपास का निर्माण भी हो जाए। अंडरपास के निर्माण में करीब 550 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड की तरफ से यह अंडरपास तैयार किए जाएंगे।

मेट्रो के पहले चरण में निर्माण के बीच में बख्तावर चौक अंडरपास आ रहा है। इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री से मिल चुकी है। जीएमआरएल ने इस अंडरपास का डिजाइन तैयार कर लिया है, जिसे मंजूरी मिलने के बाद पहले चरण की मेट्रो निर्माण में शामिल कर लिया जाएगा। दूसरा अंडरपास रेलवे रोड चौक (सेक्टर-तीनए, चार और पांच चौक) पर बनाया जाएगा।
तीसरा अंडरपास सेक्टर-तीन और पांच की मुख्य सड़क से शुरू होगा, जो भगत सिंह चौक होता हुआ शीतला माता मंदिर की तरफ जाएगा। यह अंडरपास वन-वे का होगा। चौथा अंडरपास कृष्णा चौक पर बजघेड़ा रोड से सेक्टर-पांच की तरफ बनाया जाएगा, जोकि वन-वे होगा। पांचवां अंडरपास रेजांगला चौक पर बनाया जाएगा। छठा अंडरपास सुशील ऐमा रोड की ओल्ड दिल्ली रोड से कनेक्टीविटी पर उद्योग विहार की तरफ बनाया जाएगा।










