Metro: नोए़डा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी ,इन 12 स्टेशनों के बाहर शुरू होंगी पार्किंग

Metro : नोए़डा Metro में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। ग्रेटर नोएडा Metroलाइन के 12 स्टेशनों पर मई में पार्किंग शुरू होगी। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने टेंडर जारी कर दिया है। चार मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है।Metro

एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं। इनमें से 16 स्टेशन पर पार्किंग शुरू करने की योजना तैयार की गई थी। चार स्टेशनों के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है और 12 के लिए टेंडर जारी कर 6 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। कोई भी एजेंसी किसी एक पार्किंग या फिर सभी पार्किंग को लेने के लिए आवेदन कर सकती है। हर मेट्रो स्टेशन के लिए अलग से आवेदन करना होगा। प्रत्येक Metro स्टेशन का औसत टर्नओ‌वर 25 लाख वार्षिक मानते हुए इससे अधिक पर आवेदन करना होगा। मई में एजेंसी का चयन कर दिया जाएगा।Metro

उन्होंने बताया कि बाकी बचे पांच स्टेशनों पर काफी कम संख्या में लोग सफर करते हैं। ऐसे में संबंधित स्टेशनों पर पार्किंग शुरू करने की योजना नहीं है। कुछ दिन पहले ही सेक्टर-51, 142, अल्फा वन और 146 स्टेशन पर पार्किंग शुरू की गई है। इन जगह डिजिटल बूम बैरियर समेत अन्य चीजें लगाई हैं।Metro

एंड्रायड बेस मोबाइल ऐप भी जल्द शुरू किया जाएगा। इन जगह ऑटोमेटिक बैरियर के पास पहुंचने पर आने-जाने का समय नजर आएगा। लोग पार्किंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा नकद से भुगतान का विकल्प रहेगा।Metro

सेक्टर अल्फा-1 Metro स्टेशन पर बहुमंजिला पार्किंग बनेगी
अधिकारियों ने बताया कि इस लाइन पर धीरे-धीरे राइडरशिप बढ़ रही है। इसकी वजह से अन्य स्टेशनों पर भी पार्किंग की जरूरत होती जा रही है। सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर ही वाहनों के लिए बहुमंजिला पार्किंग तैयार की जाएगी। यहां पर एक हजार से अधिक वाहन खड़ हो सकेंगे। सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर काफी संख्या में लोग आते-जाते हैं। यहां पर पार्किंग बन जाने से मेट्रो स्टेशन के अलावा आसपास आने वाले लोगों को वाहन खड़े करने में सहूलियत होगी।Metro

इन स्टेशनों के लिए टेंडर निकाला
सेक्टर-76, 101, एनएसईजेड, सेक्टर-83, 137, 143,144, 145, सेक्टर-147, सेक्टर 148, परी चौक और सेक्टर डेल्टा-1

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!