Sheetla Mata Mandir में 10 लाख से बनेगी ऐसी सड़क, गर्मी में ठंडी और सर्दियों में रहेगी गर्म
करीब 10 लाख राशि से निर्मित होने वाली इस सडक़ का शिलान्यास बुधवार को श्री माता शीतला श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमित कुमार व एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्रा ने किया ।

Sheetla Mata Mandir : गुरुग्राम के प्रसिद्ध श्री शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए सीएसआर फंड से रबड़ की सड़क का निर्माण किया जाएगा । करीब 10 लाख राशि से निर्मित होने वाली इस सडक़ का शिलान्यास बुधवार को श्री माता शीतला श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुमित कुमार व एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक देबाशीष मिश्रा ने किया ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रबड़ की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। यह सड़क एसबीआई सीएसआर फंड के तहत 10 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभिनव पहल श्रद्धालुओं के लिए न केवल आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी, बल्कि यह मंदिर परिसर का एक प्रमुख आकर्षण भी बनेगी । सुमित कुमार ने बताया कि रबड़ की सड़क की विशेषता यह है कि सर्दियों में यह गर्म रहेगी और गर्मियों में ठंडी, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से लाभ होगा ।
डिजिटल पहल के तहत मंदिर परिसर में लगाई गई डोनेशन मशीन
एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक (दिल्ली आंचल) देबाशीष मिश्रा ने बताया कि हरियाणा एनसीआर क्षेत्र में पहली बार एसबीआई की ओर से श्री शीतला माता मंदिर में डिजिटल डोनेशन मशीन स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि इस मशीन से श्रद्धालु आसानी से दान कर सकेंगे और तुरंत रसीद भी प्राप्त होगी । यह पहल डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर उप महा प्रबंधक तपन शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक उदय सिंह, मुख्य प्रबंधक रंजन कुमार, शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव व शिवेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी तथा मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारी मौजूद थे।