Gurugram पुलिस को पीछे देख फ्लाईओवर से कूदा रेपिस्ट,रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात

चॉकलेट का लालच देकर दो सगी बहनों का अपहरण, बड़ी बहन के साथ दरिंदगी; पुलिस की मुस्तैदी से बची बच्चियों की जान

Gurugram (मानेसर): साइबर सिटी से सटे मानेसर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक ऑटो चालक ने दो मासूम सगी बहनों (उम्र 6 और 8 वर्ष) को हवस का शिकार बनाने के इरादे से अगवा कर लिया। पुलिस की तत्परता के चलते आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया गया, लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने फ्लाईओवर से छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए।

 

चॉकलेट का लालच और वारदात

घटना पिछले शनिवार की है। मानेसर के कासन इलाके के पास दो बहनें अन्य बच्चों के साथ खेत में खेल रही थीं। इसी दौरान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर का निवासी और वर्तमान में ऑटो चालक सर्वेश (29) वहां पहुंचा। उसने बच्चियों को चॉकलेट दिलाने का झांसा दिया और अपने ऑटो में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया। आरोपी ने एक सुनसान इलाके में ले जाकर 8 वर्षीय बड़ी बहन के साथ दुष्कर्म किया। छोटी बहन उस वक्त वहीं मौजूद थी और डरी-सहमी रही।

पुलिस का एक्शन और आरोपी का ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’

बच्चियों के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें अलर्ट हो गईं। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपी का पीछा करना शुरू किया। जब आरोपी सर्वेश ने देखा कि पुलिस की गाड़ियां उसे घेर चुकी हैं, तो उसने भागने की कोशिश की। पचगांव के पास KMP (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस-वे के फ्लाईओवर पर जब वह खुद को चारों तरफ से घिरा पाया, तो उसने गिरफ्तारी के डर से फ्लाईओवर से नीचे छलांग लगा दी। लगभग 20-30 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण आरोपी के दोनों पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गए।

आरोपी का प्रोफाइल और वर्तमान स्थिति

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सर्वेश शादीशुदा है। उसका परिवार सीतापुर (यूपी) में रहता है, जबकि वह यहाँ कासन में अकेले रहकर ऑटो चलाता था। पुलिस ने दोनों बच्चियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है और बड़ी बच्ची को मेडिकल सहायता और काउंसलिंग प्रदान की जा रही है।

पुलिस का बयान:

“आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फ्लाईओवर से कूदने के कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चियां सुरक्षित हैं और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO) व अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।”

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!