Sealing Drive : गुरुग्राम के पॉश इलाके में अगले सप्ताह चलेगा सीलिंग अभियान, सील होंगे ये मकान !
दरअसल गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक फेस 2 और फेस 3 में डीटीपी विभाग को शिकायते मिली कि लोगों ने अपने मकानों में ओसी मिलने के बाद अवैध निर्माण कर लिए हैं

Sealing Drive : गुरुग्राम के पॉश इलाकों में अगले सप्ताह से बड़े पैमाने पर सीलिंग अभियान चलाया जाएगा । इसके लिए पुलिस बल मुहैया कराने के लिए विभाग से मांग की गई है । डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने पिछले महीने ही ऑफिस ऑन स्पॉट अभियान के तहत 500 से ज्यादा मकान मालिकों को नोटिस जारी किए थे, जिनमें उन्हें कारण बताओ नोटिस दिए गए थे ।
दरअसल गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक फेस 2 और फेस 3 में डीटीपी विभाग को शिकायते मिली कि लोगों ने अपने मकानों में ओसी मिलने के बाद अवैध निर्माण कर लिए हैं । इनका पहले सर्वे कराया गया जिसके बाद हर शनिवार-रविवार को डीटीपी विभाग द्वारा ऑफिस ऑन द स्पॉट के तहत ही लोगों को नोटिस दिए गए ।



ये कारण बताओ नोटिस 15 दिनों के लिए दिए गए थे, अगर कोई इन नोटिस का जवाब नहीं देता है तो उसके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी । अब विभाग ने 500 से ज्यादा मकानों में से 60 मकानों को सील करने की तैयारी पूरी कर ली है । डीटीपीई अमित मधोलिया का कहना है कि गुरुग्राम में किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

सुशांत लोक फेस 2 और फेस 3 इलाकों में लोगों ने अपने मकानों के स्टिल्ट एरिया में अवैध निर्माण कर लिए जिनको रेस्टोरेशन के लिए नोटिस दिए गए थे लेकिन लोगों ने उन्हें रिस्टोर नहीं किया जिसके बाद अब अगल सप्ताह से इस इलाके में सीलिंग ड्राइव चलाई जाएगी ।










