Govt News : किराए पर मकान लेकर रहने वालों की हुई मौज, सरकार देगी हर महीने इतने पैसे

Govt News : अब किराये का मकान लेकर रहने वालों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है। जानकारी के अनुसार, अब हर महीने का किराया सरकार भरेगी और इसके लिए हर महीने खाते में पैसे डालेगी। अगर आपके पास भी खुद का घर नहीं है या आप पढ़ाई करने के लिए घर से दूर किसी किराए के घर में रह रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर आई है। Ambedkar DBT Voucher Scheme
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार ऐसे लोगों के लिए अंबेडकर DBT Voucher योजना शुरू की है। इन योजना का मुख्य मकसद ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता प्राप्त करना है, अपने अपने घरों से दूर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय स्कूलों में बढ़ाई कर रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार योग्य और होनहार छात्रों को हर महीने 2,000 रुपए का Voucher देगी, जिसके कि छात्र अपने आवास समेत दूसरे खर्चों को वहन कर सके।

जाने पूरी योजना Ambedkar DBT Voucher Scheme
मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर DBT Voucher योजना का लाभ केवल वे छात्र उठा सकते हैं, जो जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्कूलों में आर्ट, साइंस या कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार हर छात्र को 2,000 रुपए का Voucher देगी, जो हर साल अक्टूबर से मार्च के बीच हर महीने दिया जाता है। ताकि वे अपनी पढ़ाई सही तरीके से पूरी कर सकें।
10 महीने में इतना मिलेगा लाभ
Ambedkar DBT Voucher Scheme घर से बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को आवास, भोजन और बिजली-पानी समेत दूसरे कई तरह के खर्चे वहन करने पड़ते हैं, जबकि उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं होता है। ऐसे में सरकार ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए अंबेडर DBT Voucher योजना की शुरुआत की है। इस तरह से छात्र 10 महीने में 20,000 रुपए का लाभ उठा सकते हैं।
Ambedkar DBT Voucher Scheme,अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना,What is the Ambedkar DBT voucher scheme,अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना क्या है,How to apply Ambedkar scheme,utility,Latest












