Gurugram News Network - दस्तावेज लाने के बहाने से सेल्समैन पर हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम पीड़ित सेल्समैन के साथी ने दिया है। वारदात में वह बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो वह अस्पताल में भर्ती था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर शनिवार देर शाम को केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में जतिन सचदेवा ने बताया कि वह दिल्ली में रहनते हैं और एब्सल्यूट एसेट्स डीएलएफ कॉरपोरेट ग्रीनस सेक्टर-74ए में सेल्समैन हैं। 29 जनवरी की सुबह वह अपने ऑफिस गए थे। यहां साथी दीपक ने उन्हें M3M सोसाइटी सेक्टर-113 में डील करने के लिए कहा था। इस पर वह दीपक के साथ सेक्टर-113 चले गए। दोपहर करीब पौने तीन बजे उन्होंने दीपक ने उन्हेंं कोस्ट शीट बनाकर लाने के लिए कहा। जैसे ही वह गाड़ी की तरफ घूमे तो किसी ने उन पर पीछे से हमला कर दिया जिसके बाद वह मौके पर ही बेहोश हो गए। इसके बाद अगले दिन जब उन्हें होश आया तो वह अस्पताल में थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जतिन की तबीयत सीरियस होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अनफिट फॉर स्टेटमेंट कर दिया। इसके बाद से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। मामले में पुलिस ने 10 फरवरी को जतिन से शिकायत ली। इसके साथ ही डॉक्टर से जतिन की डिस्चार्ज समरी ली तो उसमें खुलासा हुआ कि जतिन को उंचाई से फेंका गया है जिसके कारण उसके शरीर में कई फ्रेक्चर हुए हैं। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।