पड़ोसियों ने परिवार पर किया हमला, महिलाओं से की छेड़छाड़
Gurugram News Network – सोहना सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक परिवार पर पड़ोसी परिवार ने हमला कर दिया। आरोप है कि यह हमला पुरानी रंजिश में दिया गया है। आरोपियों ने पीड़ित परिवार को न केवल लाठी डंडों से पीटा बल्कि उन पर चाकू से भी हमला कर घायल कर दिया। विरोध करने पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना सिटी थाने के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 10 फरवरी की रात को पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर उन पर न केवल लाठी डंडाें से हमला किया बल्कि चाकू भी मारे। घर की महिलाओं द्वारा विरोध करने पर उनके साथ छेड़छाड़ की गई। इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के सामने भी उन्हें पीटा।
मामला शांत होने के बाद अगले दिन 11 फरवरी को एक बार फिर आरोपियों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। इस घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।