Rule Change: 1 मई से बैंकिंग, रेलवे और ATM से जुड़े ये नियम मे होगा बदलाव, जानिए पूरी डिटेल

Rule Change:  1 मई 2025 से देशभर में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आपकी जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं पर सीधा असर डालेंगे। इन बदलावों से जुड़े नियम बैंक अकाउंट, एटीएम ट्रांजेक्शन, रेलवे टिकट बुकिंग, (railway ticket booking)ग्रामीण बैंकिंग (banking)और रसोई गैस की कीमतों से संबंधित हैं। आइए जानते हैं विस्तार से:Rule Change

1. एटीएम(ATM) से कैश निकालना होगा महंगा
1 मई से एटीएम से कैश निकालने पर तय फ्री लिमिट के बाद शुल्क बढ़ जाएगा।
अब हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 19 रुपए चार्ज लिया जाएगा, जो अभी 17 रुपए है।
बैलेंस चेक पर भी शुल्क बढ़कर 7 रुपए हो जाएगा, जो फिलहाल 6 रुपए है।
बार-बार एटीएम इस्तेमाल करने वालों के लिए खर्च बढ़ना तय है।

2. रेलवे टिकट(railway ticket) बुकिंग में बदलाव
रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में भी बड़ा फेरबदल किया है:

स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट(waiting ticket) वाले यात्रियों को अब यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
वेटिंग टिकट(waiting ticket) पर यात्रा केवल जनरल डिब्बों में ही संभव होगी।
एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।
साथ ही किराए और रिफंड शुल्क में भी बढ़ोतरी हो सकती है।Rule Change

3. 11 राज्यों में ग्रामीण बैंकों का विलय
‘एक राज्य, एक आरआरबी’ योजना के तहत 11 राज्यों में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। यह बदलाव आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में लागू होगा। इससे बैंकिंग सेवाओं में सुधार और ग्राहकों को अधिक सुविधा मिलने की उम्मीद है।Rule Change

 

4. गैस सिलेंडर ( gas cylinder)की कीमतों में बदलाव संभव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर(LPG cylinder) की कीमतों की समीक्षा होती है।
1 मई को भी कीमतों में बढ़ोतरी(increase) या कटौती संभव है। अप्रैल में सरकार ने पहले ही सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए थे,  इसलिए रसोई का बजट फिर बिगड़ सकता है।
5. एफडी और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव
RBI द्वारा दो बार रेपो रेट घटाने के बाद कई बैंकों ने एफडी(FD) और सेविंग अकाउंट(savings account) पर ब्याज दरों में कटौती की है। आगे भी बैंक ब्याज (bank interest)दरों में बदलाव कर सकते हैं, जिससे निवेशकों को कम रिटर्न मिल सकता है।Rule Change

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!