Road Renovation: हरियाणा के इस जिले में 7 प्रमुख सड़कों के निर्माण की बाधा होगी दूर, सरकार जल्द करेगी जमीन अधिग्रहण

Road Renovation: हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। नए गुरुग्राम की 7 प्रमुख सड़कों के निर्माण में आ रही बाधाओं को बहुत जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने संयुक्त रूप से कार्ययोजना तैयार की हैं।Road Renovation

इन सड़कों के निर्माण के अलावा पानी, सीवर और बरसाती पानी की निकासी के लिए लाइन तैयार करने के लिए 6 गांवों की 93 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। हरियाणा के मुख्य सचिव ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि सड़कों के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रकिया में तेजी लाई जाएं। HSVP की ओर से किए गए सर्वे के अनुसार, दिल्ली- जयपुर हाइवे (NH-48) को गुरुग्राम- पटौदी हाइवे से जोड़ने वाली करीब 6 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में कई रूकावटें है।

वाहन चालकों को झेलनी पड़ती है परेशानी

सेक्टर- 82 स्थित बेस्टैक पार्क व्यू आनंदा सोसाइटी के सामने करीब 150 मीटर का हिस्से में सड़क नहीं है और यहां बारिश के दौरान कीचड़ होने पर वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ती है।Road Renovation

इस मुख्य सड़क की बाधा को दूर करने के लिए गांव सिकंदरपुर बढ़ा की 23.6 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। एसपीआर से सेक्टर- 88- 89 की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए गांव हरसरू की 18 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। यहां 130 मीटर सड़क का निर्माण करना बाकी है।

इसी तरह सेक्टर- 71- 73 और 72- 72A की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए 680 मीटर की सड़क नहीं बनी है। इसके निर्माण के लिए गांव टीकरी की 4.11 एकड़ और बहरामपुर की 7.84 एकड़ जमीन की जरूरत है।

सरकार जल्द करेगी जमीन अधिग्रहण

जमीन मिलने के बाद हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक की तरफ जा रही मुख्य सड़क का जुड़ाव सदर्न पेरिफेरिल रोड (एसपीआर) से हो जाएगा। इससे गुरुग्राम सोहना- हाइवे और NH- 48 पर ट्रैफिक दबाव कम करने में सफलता मिलेगी।Road Renovation

इसके साथ- साथ सेक्टर- 58 से 80 तक पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति के लिए इस जमीन पर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। सेक्टर- 71- 78 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क के विवादित हिस्से के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता होगी, जिसके बाद यहां पानी, सीवर और बरसाती नाले का निर्माण किया जाएगा।

सेक्टर- 78 से 80 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क की लंबाई करीब 2 किलोमीटर है, जिसका निर्माण अधूरा है। इस जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। अब रास्ते में आ रहे अवैध निर्माण को हटाने का काम किया जाएगा।

सरकार को इतनी जमीन की जरूरत

सेक्टर- 73- 74 की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए गांव बहरामपुर की 6.61 एकड़ जमीन की जरूरत है। इस मुख्य सड़क की कनेक्टीविटी एसपीआर से होनी है। करीब 400 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण जमीन अधिग्रहण विवाद के चलते लटका हुआ है।

सेक्टर- 66- 67 की मुख्य सड़क की गुरुग्राम- सोहना रोड से कनेक्टिविटी के बीच जमीन विवाद अड़चन बना हुआ है. इसके लिए गांव बादशाहपुर की जमीन की आवश्यकता है।

इसके रास्ते में ऐतिहासिक बावडी और कछ मकान आ रहे हैं। पुरातत्व विभाग की ओर से बावड़ी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ऐसे में इस सड़क मार्ग की अलाइनमेंट में बदलाव करने के लिए करीब 150 मीटर में जमीन अधिग्रहण करनी होगी।Road Renovation

जमीन अधिग्रहण को लेकर आ रही अड़चन

सेक्टर- 81 से 111 तक में बरसाती पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है। सेक्टर की मुख्य सड़क के साथ- साथ मुख्य बरसाती नालों का निर्माण होना था, लेकिन यह काम लटका हुआ है। 8 किलोमीटर में से सिर्फ 4 किलोमीटर में ही बरसाती नाले का निर्माण हुआ है।Road Renovation

सेक्टर- 81 से सेक्टर- 104 तक मुख्य सीवर लाइन डालने में जमीन अधिग्रहण को लेकर अड़चन आ रही है। HSVP ने GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दी गई रिपोर्ट में बताया है कि 32 जगह पर 11.50 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन का निर्माण किया जा रहा है।

इसके अलावा, 40 जगहों पर जमीन विवाद था, जिसमें से 29 जमीन विवाद को दूर कर लिया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 11 जगहों पर विवाद जल्द सुलझाने के आदेश जारी किए हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!