Road Rage Murder : कैब चालक ने साइड नहीं दी तो लात घूंसों से पीट पीट कर उतार दिया मौत के घाट, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
पिछले साल अगस्त के महीने में सड़क पर साइड ना देने पर कैब चालक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई ।

Road Rage Murder : करीब चार महीने पहले गुरुग्राम में सड़क पर कैब द्वारा साइड ना देने पर कैब चालक को पीट पीट कर मौत के घाट उतारने वाले प्रॉपर्टी डीलर को आखिरकार गुरुग्राम पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है । मामला पिछले साल अगस्त के महीने में एक टैक्सी ड्राइवर ने गुरुग्राम के प्रॉपर्टी डीलर को साइड नहीं दी तो प्रॉपर्टी डीलर ने उत्तर प्रदेश से कैब चालक को बुला कर इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।
पिछले साल साइड ना देने पर बुरी तरह पीटा
गुरुग्राम पुलिस के सदर पुलिस थाने में एक महिला ने पिछले साल 19 सितंबर को एक लिखित शिकायत देकर बताया कि उसका पति विनोद गुरुग्राम में कैब चलाने का काम किया करता था । महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 15 दिन पहले उसका पति गुरुग्राम से काम छोड़कर यूपी में अपने गांव वापिस चला गया था ।
लेकिन 26 अगस्त 2025 को अनिल और गोविंद नाम के दो व्यक्ति इसके घर आए और विनोद को अपने साथ गुरुग्राम में कैब चलाने की बात कहकर गुरुग्राम ले आए । 30 अगस्त को इसके पति विनोद के साथ साजिशन मारपीट की गई और फिर उसे सेक्टर 47 में गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर फेंक कर चले गए ।
घायल विनोद को इलाज के लिए उसके परिजन उसे आगरा ले गए लेकिन वहां पर इलाज के दौरान 2 दिन बाद ही विनोद की मौत हो गई जिसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर शिकायत दी गई । गुरुग्राम के सदर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी ।
साढे चार महीने बाद हत्थे चढा हत्यारोपी प्रॉपर्टी डीलर
गुरुग्राम पुलिस की टीम ने इस मामले में जांच करते हुए टेक्निकल सुबूत जुटाने शुरु किए तो आरोपी की पहचान इस्लामपुर गांव निवासी 28 वर्षीय अतुल ठाकरान के रुप में हुई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर एजेंट के रुप में काम करता है ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कुबूला है कि 30/31 अगस्त 2025 की रात जब आरोपी अपनी गाड़ी से बख्तावर चौक के पास था तो कैब चालक विनोद ने अपनी गाड़ी से साइड नहीं दी इसीलिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैब चालक विनोद को लात घूंसो से पीट पीट कर अधमरा कर दिया जिसके कारण विनोद की इलाज के दौरान मौत हो गई ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अतुल ठाकरान को जिला अदालत में पेश किया गया है जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है ताकि इसके बाकी साथियों को गिरफ्तार किया जा सके ।











