Rewari Harbal Park: हरियाणा के रेवाड़ी वासियों के लिए अच्छी खबर! मिलेगी ये सुविधा

Rewari Harbal Park: रेवाड़ी में हर्बल पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को जड़ी-बूटियों के अलावा वैदिक उपचार से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी। इसको लेकर आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने आज यानी बुधवार 9 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर्बल पार्क को लेकर अधिकारियों से चर्चा की है।Rewari Harbal Park
हर्बल पार्क से किसानों को होगा फायदा जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के खरखड़ा गांव में करीब 4 एकड़ में हर्बल पार्क बनाया जाएगा। महानिदेशक संजीव वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 10 दिन के अंदर हर्बल पार्क की पूरी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपे। इसके अलावा डीडीपीओ नरेंद्र सारवान और जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने जिले में बनने वाले हर्बल पार्क को लेकर चर्चा की। महानिदेशक संजीव वर्मा का कहना है कि इस पार्क से किसानों को वितरण के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज और पौधे तैयार करने में मदद मिलेगी। पार्क में 200 से अधिक जड़ी-बूटियां लगाई जाएंगी Rewari Harbal Park

हर्बल पार्क में पत्थरचट्टा, एलोवेरा, नागफनी, बेलपत्र, नीम, अश्वगंधा, करकरा, फन्नी समेत 200 से अधिक जड़ी-बूटियां लगाई जाएंगी। हर्बल पार्क में सैकड़ों दुर्लभ जड़ी-बूटियां भी उगाई जाएंगी, जिनमें शिकाकाई, अश्वगंधा, तुलसी, मरवा, छुई-मुई, शतावरी, बहेड़ा, तेजपत्ता, पिलखन, ग्वारपाठा, सर्पगंधा, पुत्रजीवा, रुद्राक्ष, काला बांस, गोंद कतीरा, सफेद चंदन, हार श्रंगार, बड़ी इलायची, सदाबहार समेत सैकड़ों दुर्लभ जड़ी-बूटियां भी उगाई जाएंगी।Rewari Harbal Park










