Repo Rate: सुकन्या योजना और PPF में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका, घटेंगी ब्याज दरें

nRepo Rate: अगर आपने भी पब्किल प्रोविडेंट फंड या सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश किया है तो आपको तगड़ा झटका लग सकता है। रेपो रेट बढ़ने के बाद पीपीएफ और SSY जैसी स्कीम की ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। सरकार नए वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए इन स्कीम की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है।
n
nn
क्यों कम होगा इंटरेस्ट रेट
nRBI ने हाल ही में रेपो रेट में कटौती की है। ऐसे में सरकार खपत को बढ़ावा देने और लोन के सस्ता करने के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को घटाने पर विचार सकती है। अगर ऐसा होता है तो PPF, SSY, NSC और अन्य बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को कम रिटर्न मिलेगा।
n
nn
अभी नहीं हुए कोई बदलाव
nहालांकि अभी तक इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साल 2025 की आखीर तिमारी जनवरी – मार्च के लिए सरकार ने इन सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है।

nn
यह ब्याज दरें सरकार हर तिमाही में समीक्षा के बाद तय करती है। पिछली बार सरकार ने FY 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में ब्याज दरों में बदलाव किया था।

nn
n स्कीम ब्याज दर
nसुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 8.2%
nतीन साल की सावधि जमा (Fixed Deposit) 7.1%
nपीपीएफ (PPF 7.1%
nडाकघर बचत जमा खाता 4%
nकिसान विकास पत्र (KVP) 7.5%
nराष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) 7.7%
nमासिक आय योजना (MIS) 7.4%
nn
रेपो रेट में कटौती और इसका प्रभाव
nRBI ने रेपो रेट में कटौती करके 0.25% से 6.25 फीसदी कर दिया है। यह लगभग 5 साल बाद पहली बार हुआ है कि रेपो रेट में कटौती की गई है। रेपो रेट कम होने से ब्याज दरों में कमी होने से होम लोन, कार लोन सस्ता होगा। हालांकि छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में गिरावट आ सकती है।
nn
क्या करें इंवेस्टर्स?
nऐसी स्थिति में आपको अपने फाइनेंशियल प्लान में बदलाव करने की जरूरत हो सकती है। अगर आप इन स्कीम का फायदा पाना चाहते हैं तो तुरंत इन्वेस्ट करें, क्योंकि फिलहाल नई ब्याज दरें अभी लागू नहीं हैं।
nn
इसके अलावा आप म्यूचुअल फंड, बॉन्ड्स, और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी अन्य स्कीम में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर सरकार ये फैसला लेती है तो उन इन्वेस्टर्स को इससे झटका लग सकता है, जो PPF, सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य बचत योजनाओं में निवेश कर रहे हैं।











