HSSC CET Big News: युवाओं के लिए राहत की खबर, CET रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ना कन्फर्म, खरखौदा विधायक ने सीएम सैनी से फोन पर करी बात
HSSC CET Date Extend: हरियाणा में CET की तारीख बढ़ाने को लेकर चल रही असमंजस के बीच युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। इसी खबर को सुनते ही युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

HSSC CET Big News: हरियाणा में CET की तारीख बढ़ाने को लेकर चल रही असमंजस के बीच युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। इसी खबर को सुनते ही युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
विधायक श्रीमान पवन खरखौदा ने सीएम से करी बात

जैसा की सबको पता है सरल न चलने की वजह से युवाओं के दस्तावेज तैयार नहीं हो पाए। इसी को ध्यान में रख खरखौदा विधानसभा के विधायक श्रीमान पवन खरखौदा ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर CET की अंतिम तिथि बढ़ाने और पोर्टल को स्मूथ चलाने की मांग की है।
CET की डेट एक्सटेंड होना तय

श्री पवन खरखौदा की पहल के बाद मुख्यमंत्री ने युवाओं की परेशानियों को समझते हुए CET की तारीख बढ़ाने पर सहमति जताई है। इसका मतलब है कि अब कोई भी युवा साथी घबराए नहीं। आपको भी आवेदन का मौका मिलने वाला है।










