CET Date Extend: CET पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जारी, आयोग ने डाटा शेयर कर अफवाहों को किया खारिज, कास्ट सर्टिफिकेट का संकट ज्यों का त्यों, क्या बढ़ेगी CET रजिस्ट्रेशन की तारीख?

HSSC CET 2025: हाल ही में CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और भ्रम फैलाए जा रहे थे। लेकिन आयोग ने आधिकारिक आंकड़े साझा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि पोर्टल सही तरीके से कार्य कर रहा है।

HSSC CET Date Extend : हाल ही में CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और भ्रम फैलाए जा रहे थे। लेकिन आयोग ने आधिकारिक आंकड़े साझा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि पोर्टल सही तरीके से कार्य कर रहा है।

कल व परसों के आँकड़े

HSSC ने कुछ आँकड़े सांझे किए जिससे पता चलता है कि अभ्यर्थियों में उत्साह है। आयोग के अनुसार 10 जून को आयोग को 108013 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए। कल 11 जून को 162472 आवेदन प्राप्त हुए।

आवेदन की लास्ट तारीख

आज 12 जून की बात करें तो 12:00 AM से 12:01 AM के बीच 78 आवेदन प्राप्त हुए। इससे पता चल रहा है की आवेदन सुचारु रूप से चल रहे हैं। आज आवेदन की लास्ट तारीख है। इसलिए सभी जल्दी जल्दी से रजिस्ट्रेशन पूरा कर लो।

नहीं बन रहा कास्ट सर्टिफिकेट?

पर आयोग को इस बात पर गौर करना चाहिए की जब से आवेदन शुरू हुए हैं तब से सरल पोर्टल ठप्प हुआ पड़ा है। कास्ट सर्टिफिकेट जो की CET के लिए सबसे जरूरी डॉक्युमेंट्स बना हुआ है वो साइट न चलने की वजह से नहीं बन रहा।

CET की आवेदन तिथि बढ़नी चाहिए

1 जून को अप्लाइ हुए सर्टिफिकेट अब जाकर आने लगे हैं। और कितने स्टूडेंट्स के साइट की वजह से अप्लाइ नहीं हो रहे। आयोग को बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर आवेदन की तारीख अवश्य ही बढ़ानी चाहिए। और सरल पोर्टल में सुधार करना चाहिए। अगर तारीख नहीं बढ़ी तो युवाओं में आक्रोश फैलेगा और यह बड़ा रूप ले लेगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!