Haryana CET Important Quiz: हरियाणा का वो कौन सा जिला है, जिसे कहा जाता है सोने का शहर
हरियाणा में हाल-फिलहाल में होने वाले CET परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे जानें के चांस होते है। ऐसे में हम आपके लिए लेके आए ऐसे ही कुछ प्रश्न

Haryana GK Question: सामान्य ज्ञान लोगों के लिए काफी मददगार होता है। हरियाणा में हाल-फिलहाल में होने वाले CET परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे जानें के चांस होते है। ऐसे में हम आपके लिए लेके आए ऐसे ही कुछ प्रश्न।
सवाल1: हरियाणा का वो कौन सा जिला है, जिसे कहा जाता है सोने का शहर?
जवाब: हरियाणा के सोनीपत को सोने का शहर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि सोनीपत का नाम स्वर्णप्रस्थ (सोने का स्थान) से लिया गया है. सोनीपत प्रचीन काल में यमुना नदी के किनारे था. इसका नाम स्वर्णप्रस्थ महाभारत में वर्णित पांच पाटों (इंद्रप्रस्थ, पानीपत, तलपत, भागपत, और सोनीपत) में से एक था, जिसे युधिष्ठिर ने दुर्योधन से मांगा था. यही कारण है कि सोनीपत को सोने के कटोरी भी कहा जाता है.

करेंट अफेयर्स आपको यह जानने में मदद करता है कि देश और दुनिया में क्या चल रहा है। इन विषयों का ज्ञान आपको कहीं भी बोलने में मदद करता है। आजकल छात्र किसी भी तरह के सवालों के जवाब खोजने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं। उन्हें सवालों के जवाब भी आसानी से मिल जाते हैं। इससे आपका आईक्लू लेवल भी बढ़ता है। आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में।










