RBI ने इस बैंक पर लगाया भारी जुर्माना, जल्द जानें क्या आप पर पड़ेगा असर

देश भर के सभी बैंकों के कामकाज का निरीक्षण RBI द्वारा किया जाता है. ऐसे में अगर कोई बैंक RBI द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन करता है तो RBI उस बैंक पर जुर्माना लगाता है. हाल ही में RBI ने HDFC बैंक पर जुर्माना लगाया है.

RBI (RBI Panelty on HDFC bank) ने बैंक पर 75 लाख का जुर्माना लगाया है. ऐसे में सवाल ये है कि बैंक ने ऐसी क्या गलती की है कि उस पर इतना बड़ा जुर्माना लगा दिया गया और क्या इस जुर्माने का असर ग्राहकों पर भी दिखेगा. खबर में जानिए इस बारे में पूरी जानकारी.

RBI ने इस वजह से लगाया जुर्माना-

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को HDFC बैंक (HDFC bank latest update) पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी करने पर भारी जुर्माना लगाया है. HDFC बैंक के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक पर भी बैंकिंग नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माना लगाया गया है.

RBI ने HDFC बैंक पर 75 लाख रुपये (75 lac fine on HDFC bank) और पंजाब एंड सिंध बैंक पर 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना बैंकों पर नजर रखने वाले केंद्रीय बैंक RBI ने लगाया है.

HDFC पर जुर्माना लगाने की वजह-

HDFC बैंक की ओर से नो योर कस्टमर (KYC अपडेट) की गाइडलाइंस का ठीक से पालन नहीं किया गया. KYC नियमों की अनदेखी के चलते HDFC बैंक पर यह भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि बैंकिंग गाइडलाइंस पर नजर रखने वाले RBI के पास जुर्माना लगाने का अधिकार है.

HDFC के अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक पर भी 68 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है. इस बैंक पर यह जुर्माना सेविंग अकाउंट के नियमों की अनदेखी और सेंट्रलाइज्ड रिपोजिटरी की गाइडलाइंस का ठीक से पालन न करने के चलते लगाया गया है.

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!