Bank Holidays: अप्रैल में कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays:  अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा और इस आने वाले महीने में बैंक भी कई दिन बंद रहने वाले हैं. अगर आप भी अप्रैल महीने में अपना कोई काम टाल रहे हैं तो एक बार अप्रैल की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. RBI की लिस्ट के मुताबिक अप्रैल में बैंक कुल 15 दिन बंद (RBI Holiday list) रहने वाले हैं. आइए जानते हैं अप्रैल में कब-कब बंद रहने वाले हैं बैंक.

कुल 15 दिन बंद रहेंगे बैंक-

अप्रैल की छुट्टियों का सिलसिला 1 अप्रैल 2025 (bank Holidays in April) से शुरू होगा. सबसे पहले 1 अप्रैल को सालाना बैंक क्लोजिंग डे की छुट्टी रहेगी और उसके बाद 5 अप्रैल 2025 को बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन पर बैंक की छुट्टी रहेगी. 6 अप्रैल 2025 को रविवार की वजह से पूरे देश में छुट्टी रहेगी. 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती पर बैंक अवकाश रहेगा और 12 अप्रैल 2025 को महीने का दूसरा शनिवार और 13 अप्रैल को रविवार (अप्रैल में बैंक छुट्टियों की सूची) के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती पर बैंक अवकाश रहेगा।

छुट्टियों का सिलसिला आखिर तक जारी रहेगा-

आधा महीना बीत जाने के बाद भी छुट्टियों (RBI Bank Holidays list) का यह सिलसिला जारी रहेगा। 15 अप्रैल 2025 को बंगाली नववर्ष है और 16 अप्रैल 2025 को भोग बिहू के कारण बैंक बंद रहेंगे। 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे और 20 अप्रैल 2025 को रविवार के कारण बैंक अवकाश रहेगा। इसके साथ ही 21 अप्रैल 2025 को गरिया पूजा, 26 अप्रैल 2025 को चौथा शनिवार और 27 अप्रैल 2025 को रविवार के कारण बैंकों में काम नहीं होगा। 29 अप्रैल 2025 को परशुराम जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे (अप्रैल में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे) और 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पर बैंक अवकाश रहेगा।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!