Rao Inderjit Singh की ‘ख़बर’ चलाने पर तीन यूट्यूब चैनलों के खिलाफ केस दर्ज
शिकायत में नरेश शर्मा ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से ये चैनल लगातार राव इंद्रजीत सिंह के कांग्रेस में शामिल होने और उसकी तारीख तय होने के बारे में झूठे और भ्रामक समाचार दिखा रहे थे ।

Rao Inderjit Singh : गुड़गांव लोकसभा से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की ‘फर्जी’ खबर प्रसारित करने के आरोप में तीन यूट्यूब चैनलों (Youtube Channels) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । यह कार्रवाई मंत्री के निजी सचिव नरेश शर्मा की शिकायत पर रामपुरा पुलिस स्टेशन रेवाड़ी में की गई है ।
जिन चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें ‘हिन्दुस्तान नाउ’, ‘हरियाणा रथ रेवाड़ी’ और ‘खबरी जी’ शामिल हैं।

शिकायत में नरेश शर्मा ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से ये चैनल लगातार राव इंद्रजीत सिंह के कांग्रेस में शामिल होने और उसकी तारीख तय होने के बारे में झूठे और भ्रामक समाचार दिखा रहे थे । उन्होंने आरोप लगाया कि इन चैनलों ने न केवल ये खबरें चलाईं, बल्कि इस पर बहस करके मंत्री की छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश भी की ।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि किसी भी चैनल ने खबर चलाने से पहले मंत्री के कार्यालय से संपर्क नहीं किया, जो पत्रकारिता के नियमों का उल्लंघन है । नरेश शर्मा ने इसे मंत्री की छवि को खराब करने के लिए एक सोची-समझी साजिश बताया है।










