New Rail Line: हरियाणा, पंजाब, यूपी से आने वालों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में रामदेवरा-पोकरण रेल लाइन को मिली मंजूरी

New Rail Line: राजस्थान के लोगों के लिए रेलवे की दुनिया से एक और अच्छी खबर आई है। अब बात करें अगर रेलवे की तो ये केवल एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है बल्कि आम आदमी की जिंदगी की जरूरत बन चुकी है। खासकर राजस्थान जैसे बड़े राज्य में जहां दूर-दराज के गांवों और धार्मिक स्थलों तक पहुंचना कभी-कभी काफी मुश्किल हो जाता है वहाँ रेलवे की नई लाइनें वरदान साबित होती हैं।New Rail Line

रामदेवरा और पोकरण के बीच नई रेल लाइन बनने जा रही है जो पूरी तरह से (Electrified) होगी और इसका फायदा राजस्थान ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से आने वाले लाखों यात्रियों को मिलेगा। यह लाइन वर्षों से लंबित मांग थी जो अब पूरी होने जा रही है।New Rail Line

पुरानी मांग को मिली हरी झंडी

रामदेवरा में हर साल आयोजित होने वाले प्रसिद्ध मेले में लाखों श्रद्धालु (Devotees) पहुंचते हैं। हरियाणा पंजाब यूपी एमपी और गुजरात से लोग खासतौर पर बाबा रामदेव के दर्शन करने आते हैं। लेकिन पोकरण और रामदेवरा के बीच सीधा रेलवे कनेक्शन ना होने के कारण यात्रियों को बहुत दिक्कत होती थी।New Rail Line

अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रामदेवरा-पोकरण रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। यह लाइन सीधे धार्मिक स्थलों भैरव गुफा (Bhairav Gufa) और कैलाश टेकरी (Kailash Tekri) को जोड़ेगी। इससे लोगों को सीधी और आसान यात्रा का विकल्प मिलेगा।New Rail Line

45 मिनट कम होगी यात्रा

नई रेल लाइन बनने के बाद बीकानेर और जोधपुर से जैसलमेर तक की यात्रा में लगभग 45 मिनट की कटौती होगी। यानी जो लोग टूरिज्म के मकसद से जैसलमेर आते हैं उन्हें अब और भी बेहतर सुविधा मिलेगी।New Rail Line

(Tourism Boost) का भी ये बड़ा जरिया बनेगा क्योंकि रामदेवरा आने वाले श्रद्धालु अब पोकरण होते हुए सीधी ट्रेन पकड़ सकेंगे। और तो और रेलवे के कोच और इंजन की रिपेयरिंग (Coach and Engine Maintenance) का समय भी घटेगा जिससे ट्रेनों की टाइमिंग और बेहतर हो पाएगी।New Rail Line

ट्विटर पर शेयर किया नक्शा

जो भी ये सोच रहे हैं कि ये केवल एक प्रस्ताव है तो बता दें कि ये मंजूरी अब ऑफिशियल है। रेल मंत्री ने खुद ट्विटर (X) पर इस बात की जानकारी दी है और साथ ही रेल लाइन का मैप (Map) भी साझा किया है।New Rail Line

इस परियोजना को लेकर जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने भी रेल मंत्री से मुलाकात कर इसके लिए जोरदार पैरवी की थी। इसके बाद ही ये निर्णय सामने आया और अब राजस्थान को एक और बड़ी रेलवे सुविधा मिलने जा रही है।New Rail Line

ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) और अन्य जरूरी प्रक्रियाएं जल्द शुरू कर दी जाएंगी। रेल मंडल जोधपुर के प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट अब प्रायोरिटी पर लिया गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

इस लाइन के बन जाने के बाद रामदेवरा मेला (Ramdevra Mela) में आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें बसों या टैक्सी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी जो उनको सीधे पोकरण से रामदेवरा तक पहुंचाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!