Haryana Jungle Safari Park: हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क!

Haryana Jungle Safari Park: जंगल सफारी पार्क असल में एक ऐसा इलाका होता है जहाँ लोग अपनी गाड़ी से या गाइडेड टूर के ज़रिए जंगल के अंदर जाकर वन्यजीवों को उनके नेचुरल (natural) माहौल में देख सकते हैं। ये आम चिड़ियाघर (Zoo) से अलग होता है क्योंकि इसमें जानवर पिंजरों में नहीं रहते बल्कि खुले जंगल जैसे माहौल में घूमते हैं। Safari Parks का मकसद होता है वाइल्डलाइफ (wildlife) को नज़दीक से देखने का एक्सपीरियंस देना और साथ ही टूरिज़्म (tourism) को भी बढ़ावा देना।Haryana Jungle Safari Park
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क

हरियाणा सरकार ने एक ऐतिहासिक और शानदार ऐलान कर दिया है। अब हरियाणा में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा Jungle Safari Park जो करीब 10000 एकड़ जमीन में फैला होगा। यह सफारी पार्क गुरुग्राम और नूंह जिले के बीच फैली अरावली पर्वत श्रृंखला में विकसित किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट ना केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है।
मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क (Jungle Safari Park) दुबई के Sharjah में है जो करीब 2000 एकड़ में फैला हुआ है। लेकिन हरियाणा का यह नया पार्क Sharjah Safari Park से भी पांच गुना बड़ा होगा।Haryana Jungle Safari Park
केंद्रीय मंत्री और CM ने किया शारजाह का दौरा
इस प्रोजेक्ट को लेकर हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुबई के Sharjah Safari Park का दौरा किया था। इस दौरे का मकसद यह जानना था कि वहां कैसे जंगल सफारी का डिजाइन और संचालन किया गया है। उसी तर्ज पर हरियाणा में भी अब एक मेगा Jungle Safari तैयार करने की योजना बनाई गई है।

क्या-क्या होगा खास
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह पार्क न सिर्फ बड़ा होगा बल्कि इसमें कई यूनिक फीचर्स (unique features) भी होंगे जैसे:

सरीसृप (reptiles) और उभयचर (amphibians) के लिए अलग ज़ोन
एक विशाल Bird Aviary (पक्षीघर)
बड़ी बिल्लियों जैसे शेर तेंदुए और बाघ के लिए चार अलग-अलग ज़ोन
Underwater World जहाँ मछलियों और जलीय जीवों को देखा जा सकेगा
Nature Trails और Tourism Zones
अलग-अलग तरह के पर्यावरण ज़ोन: उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय भूमध्यसागरीय और समुद्री
Botanical Gardens (वनस्पति उद्यान)
इस Safari Park में लोग अलग-अलग ज़ोन में घूमकर एक साथ कई तरह के जंगल और वातावरण का अनुभव ले सकेंगे।
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बनाएंगी यह प्रोजेक्ट
यह Jungle Safari Park केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के संयुक्त प्रयासों से बनाया जाएगा। Ministry of Environment इस प्रोजेक्ट को फाइनेंशियल और टेक्निकल सपोर्ट देगी। Central Zoo Authority इसकी तकनीकी जांच करेगी और पूरी Feasibility Report तैयार करेगी।
गांव वालों को भी मिलेगा फायदा
इस प्रोजेक्ट से सिर्फ टूरिज़्म ही नहीं बढ़ेगा बल्कि लोकल लोगों को भी फायदा मिलेगा। खासकर जो गांव इस सफारी के आसपास होंगे वहां के लोगों को Homestay Policy के तहत रोजगार के मौके मिलेंगे। सरकार गांव वालों को टूरिज़्म और गाइड सर्विसेस (guide services) से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग भी देगी।Haryana Jungle Safari Park
बायोडायवर्सिटी से भरपूर है अरावली की ये ज़मीन
जहां यह Jungle Safari Park बनाया जा रहा है वो जगह पहले से ही बायोडायवर्सिटी (biodiversity) के लिए मशहूर है। हाल ही में हुए सर्वे के मुताबिक इस इलाके में:
180+ पक्षियों की प्रजातियां
15 ज़मीन पर रहने वाले वन्य जीवों की प्रजातियां
29 जलीय जीव और सरीसृप
57 प्रकार की तितलियां पाई गई हैं।
मतलब ये इलाका खुद में एक नेचुरल जूलॉजिकल वर्ल्ड है जिसे अब इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का सफारी पार्क बनाकर दुनिया के सामने लाया जाएगा।
देश-दुनिया से आएंगे पर्यटक
जैसे ही यह प्रोजेक्ट पूरा होगा यह ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट्स (tourists) को खींचेगा। Delhi NCR के पास स्थित होने के कारण यह Safari Park लोगों के लिए एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे (weekend getaway) बन सकता है। गुरुग्राम और नूंह से नजदीक होने की वजह से यहां तक पहुंचना भी आसान होगा।










