Rajsthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के सोनड़ी गाँव की गोशाला में भूसे के ढेर में लगी लाग

Rajsthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर से बड़ी खबर सामने आ रही है , नोहर के सोनडी गाँव में स्थित श्री श्याम गोशाला मे एकत्रित भूसे में आकस्मिक आग लगने से भूसे का ढेर राख में बदल गया।
दरअसल , अभी तक गाँव के स्तर पर आग बुझाने के प्रयास जारी है , लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है।
आग लगने के दो घंटे के बाद में भी दमकल नहीं पहुंची है, अभी गाँव के लोग अपने स्तर पर आग बुझाने में जूट हुए है ।











