Rajasthan Couple Wedding Budget: राजस्थान के कपल ने 1,592 रुपये में कर ली अपनी शादी, बताया कैसे बनाया बजट
Rajasthan Couple Wedding Budget: दुनिया में जहां लोग शादियों में अक्सर लाखों-करोड़ों रुपये अपनी शान-शौकत को दिखाने के लिए खर्च कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के कपल ने कुछ ऐसा किया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस कपल ने सबका दिल जीत लिया है।

Rajasthan Couple Wedding Budget: दुनिया में जहां लोग शादियों में अक्सर लाखों-करोड़ों रुपये अपनी शान-शौकत को दिखाने के लिए खर्च कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के कपल ने कुछ ऐसा किया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस कपल ने सबका दिल जीत लिया है।
दरअसल, कमल अग्रवाल और अपनी गर्लफ्रेंड रुचि ने मात्र 1,592 रुपये में शादी रचा ली है। दोनों की इस शादी का बजट देखकर लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। कमल और रुचि ने अपनी शादी में ज्यादा खर्च नहीं किया। उन्होंने एक साधारण सी कोर्ट मैरिज कर ली। जिसमें सिर्फ 1,592 रुपये का खर्चा आया। खबरों की मानें, तो दोनों ने 17 अप्रैल 2025 को अपनी शादी करने को लेकर सभी जानकारी ली और फिर 28 मई को रजिस्ट्रार कार्यालय में शादी के बंधन में बंध गए।

कपल ने बताया कि यह शादी की प्रक्रिया बेहद सरल थी। उन्हें बस इसके लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और कुछ स्टाम्प पेपर की जरूरत थी। इस कपल ने वेडिंग प्लानर, डिजाइनर कपड़े और बारात की परवाह नहीं की। इसके बजाय उन्होंने 28 मई को एक मैरिज सर्टिफिकेट और एक-दूसरे के चेहरे पर मुस्कान के साथ कोर्ट से बाहर निकल आएं।
ऐसे खर्च हुए 1592 रुपये
खबरो की मानें, तो कमल अग्रवाल ने अपनी शादी के खर्चों के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि स्टाम्प पेपर के लिए 320 रुपये, एक सार्वजनिक नोटरी के लिए 400 रुपये, जरूरी फोटो के लिए 260 रुपये, घोषणा पत्र की छपाई के लिए 290 रुपये, और स्टेशनरी, छपाई और सरकारी शुल्क के लिए कुछ पैसे दिए।
500 रुपये से कम में भी हो सकती है पूरी शादी
उन्होंने कहा कि अगर आपके पास पहले से ही फोटो हैं, आप घर पर ही प्रिंट कर सकते हैं और नोटरी कराने वाले किसी व्यक्ति को जानते हैं, तो आप इसे 500 रुपये या इससे भी कम में करवा सकते हैं।











