Rain Alert In Haryana : हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert In Haryana : हरियाणा में लगातार पिछले कुछ दिनों से ठंड का दौर जारी है । हालांकि दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों में शीतलहर से राहत जरुर मिली है लेकिन आने वाले पांच दिनों के लिए हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है । 25 जनवरी को तो हरियाणा में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होगा जिसकी वजह से लगभग पूरे हरियाणा में बारिश के आसार बन रहे हैं । (Weather Update)
बीती रात हरियाणा में भिवानी जिला सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । इस बीच हरियाणा मौसम विभाग ने 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच हरियाणा के कई जिलो में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है । (Haryana News)
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 25 जनवरी को हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है । फिलहाल हरियाणा में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है । सोमवार सुबह हरियाणा के कई जिलो में घना कोहरा छाया रहा जिसके बाद हरियाणा में अच्छी धूप खिली हुई है । (Mausam Alert In Haryana)
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 25 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा । इस दौरान वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आंशिक प्रभाव के कारण हरियाणा के मौसम में बदलाव रहने के आसार हैं । (Aaj Ka Mausam)
उन्होनें बताया कि 24 जनवरी की रात एक अन्य वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है जिसकी वजह से 25 जनवरी से हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है । इस दौरान हवाओं में दिन और रात के तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है । बारिश की वजह से कहीं कहीं हल्की धुंध रहने की भी संभावना है । (Rain Alert In Haryana)
अगले 5 दिनों के लिए IMD का अलर्ट
वहीं IMD ने भी अगले पांच दिनों के लिए हरियाणा के जिलेवार अलर्ट जारी किया है । आज के लिए हरियाणा के 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है । 21 जनवरी को हरियाणा के उत्तरी जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है तो वहीं 22 और 23 जनवरी को मौसम करवट लेगा और चंडीगढ, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर और सोनीपत समेत उत्तरी हरियाणा के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया गया है । (IMD Alert For Rain)














