Railway का बड़ा फैसला, टिकट बुकिंग के नियमों में हुआ बदलाव

Railway  ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल टिकट बुकिंग (ticket booking) के नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं। ये नए नियम 15 मई से लागू किए जाएंगे। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और इमरजेंसी में यात्रा करनी पड़ती है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।Railway

तत्काल टिकट (tatkal ticket) एक ऐसी सुविधा है, जिसके जरिए आप यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक (ticket book) कर सकते हैं। यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए होती है जिन्हें अचानक कहीं जाना होता है और सामान्य टिकट (ticket) उपलब्ध नहीं होते। हालांकि इसमें कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है, फिर भी सीट मिलने की उम्मीद बनी रहती है।

अब Railway  ने इस तत्काल टिकट बुकिंग (ticket booking) की सुविधा में कई बदलाव किए हैं, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो।

नए नियम के अनुसार :
तत्काल टिकट बुकिंग (ticket booking)  का समय बदला गया : अब सभी तरह की ट्रेनों की तत्काल टिकट बुकिंग (ticket booking)  सुबह 9 बजे से शुरू होगी। पहले AC क्लास के लिए समय सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे था।
पहचान पत्र (ID) के नियम बदले : अब तत्काल टिकट बुकिंग (ticket booking)  करने के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड जरूरी होगा। पहले कोई भी सरकारी ID दिखाकर टिकट लिया जा सकता था।
एजेंट बुकिंग का समय बढ़ा : अब रेलवे एजेंट तत्काल टिकट (tatkal ticket)  30 मिनट बाद ही बुक कर सकेंगे। पहले यह समय सिर्फ  10 मिनट था।Railway
सीट अलॉटमेंट में बदलाव : पहले सिस्टम के हिसाब से सीटें मिलती थीं, अब नया अल्गोरिद्म इस्तेमाल होगा, जिससे फेयर और बेहतर तरीके से सीटों का बंटवारा होगा।
बुकिंग के नए तरीके : अब यात्री IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप के साथ साथ रेलवे काउंटर से भी तत्काल टिकट बुकिंग (ticket booking)  कर सकते हैं।
काउंटर बुकिंग की सुविधा बढ़ाई गई : पहले कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही तत्काल टिकट की काउंटर बुकिंग होती थी। अब सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी।
Railway   का कहना है कि इन बदलावों से ततत्काल टिकट (tatkal ticket)  टिकट बुकिंग (ticket booking)  की प्रक्रिया ज्यादा आसान और सुरक्षित होगी। तो अगर आप भी ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं, तो इन नए नियमों की जानकारी जरूर रखें। Railway

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!