Indian Railways: देश की सबसे छोटी ट्रेन, सिर्फ तीन डिब्बों में चलती है ये ट्रेन!

Indian Railways:  भारतीय रेलवे(Indian Railways) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क(rail network) है, जो आज देशभर में अपनी सेवाओं के लिए मशहूर है. लंबी दूरी हो या छोटी दूरी, आज हर तरह के रूट के लिए ट्रेन(train) उपलब्ध हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे(Indian Railways) देश में एक ऐसी ट्रेन(train)  भी चलाता है, जो रेलवे की सबसे छोटी ट्रेन(train) है, इस ट्रेन में सिर्फ तीन डिब्बे है. आइए जानते हैं इस अनोखी ट्रेन के बारे में. Indian Railways

भारत की सबसे छोटी ट्रेन(train)
यह डीईएमयू (DEMU) ट्रेन(train) खासतौर पर अपनी सादगी और छोटे रूट के लिए जानी जाती है. इस छोटी ट्रेन की यात्रा महज 9 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जिसे पूरा करने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है.

कहां चलती है भारत की सबसे छोटी ट्रेन(train) ?
यह अनोखी ट्रेन(train)  केरल राज्य में कोचीन हार्बर टर्मिनस से शुरू होकर एर्नाकुलम जंक्शन तक जाती है. रास्ते में यह सिर्फ एक स्टेशन पर रुकती है. इस ट्रेन(train)  का रूट समुद्र के किनारे से होकर गुजरता है, जो यात्रियों को खूबसूरत नजारे भी दिखाता है. Indian Railways

दिन में दो बार होती है इस ट्रेन(train)  की यात्रा
यह छोटी ट्रेन दिन में दो बार अपनी सेवा देती है एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. यह शेड्यूल उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो रोजाना इस छोटे रूट पर यात्रा करते हैं. हालांकि इस ट्रेन(train) में सफर करने वालों की संख्या काफी कम रहती है.

कितने यात्री कर सकते हैं सफर?
तीन कोचों वाली इस ट्रेन(train) में करीब 300 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. हर कोच में आरामदायक सीटें लगी हुई हैं, जिससे सफर बेहतर बनता है.

कम यात्रियों की वजह से बंद होने का खतरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोजाना इस ट्रेन से औसतन 30 से भी कम टिकट बिकते हैं. यात्रियों की बेहद कम संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग इस ट्रेन(train) को बंद भी कर सकता है. हालांकि यह ट्रेन अपनी छोटी लंबाई और अनोखे रूट की वजह से आज भी चर्चा में है.

रास्ते का दिलकश नजारा
कोचीन हार्बर से एर्नाकुलम जंक्शन तक का सफर प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है. इस ट्रेन(train) की खिड़कियों से समुद्र के किनारे, हरियाली और खूबसूरत दृश्य दिखाई देते हैं, जो इस छोटी यात्रा को भी यादगार बना देते हैं.

ट्रेन(train) का इतिहास और खास महत्व
यह ट्रेन(train) सालों से कोचीन और एर्नाकुलम के बीच लोगों को जोड़ती आ रही है. छोटे रूट के बावजूद इसका ऐतिहासिक और स्थानीय महत्व काफी गहरा है. यह ट्रेन(train) खासतौर पर उन यात्रियों के लिए उपयोगी रही है जिन्हें रोजमर्रा के सफर के लिए आसान साधन चाहिए था.Indian Railways

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!