Railway : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, फिर से शुरू हुईं ये ट्रेनें

Railway : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, कुछ समय से बंद हुई ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया गया है। अब ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 6 महीने से बंद पड़ी अमृतसर से जम्मू वाया बटाला जाने वाली टाटा मूरी/संभलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 18101/18102 और 18309/18310 के फिर से शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।Railway
इस संबंध में रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य एवं एबीपी पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार गोयल ने बताया कि टाटा नगर और संभलपुर से आने वाली ये ट्रेनें नवंबर माह से केवल अमृतसर तक ही चल रही थीं तथा अमृतसर से जम्मू जाने वाली ये ट्रेनें अज्ञात कारणों से बंद कर दी गई थीं। इन ट्रेनों के बंद होने से धार्मिक नगरी अमृतसर से बटाला के जरिए वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर के दर्शन को जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।Railway
सुरेश कुमार गोयल ने आगे बताया कि, इस सेवा को शुरू करने के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किए ताकि श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान हो सके और वे पवित्र, धार्मिक एवं आस्था केन्द्रों के दर्शन कर सकें। अब यह ट्रेन आज से जम्मू के लिए चलने लगी। इस ट्रेन के पुनः शुरू होने से हजारों यात्रियों की असुविधा दूर हो गई है।Railway









