Railway Station: हरियाणा के इन 7 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, मिलेगी Airport जैसी सुविधाएं

Railway Station: केंद्र की मोदी सरकार Amrit Bharat Yojana के तहत देशबर में रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदली जा रही है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर भवनों का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। साथ ही आधुनिक सुविधाएं से लैस किया जाएगा। इसी कड़ी में बीकानेर मंडल के 15 स्टेशन के पुनर्विकास के बाद अप हरियाणा के 7 स्टेशनों की तस्वीर बदलने वाली है।

इन स्टेशनों का आधुनिकीकरण
Amrit Bharat Yojana के तहत स्टेशनों का कायालकल्प होने जा रहा है, उनमें हांसी,मंडी आदमपुर, कांलावाली, लोहारू, रायसिंहनगर, भट्टू और अनूपगढ़ शामिल है। इन स्टेशनों के लिए टेंडर राशि को भी मंजूरी दी जा चुकी है। इस परियोजना के तहत स्टेशन भवनों का पुनर्निमाण किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

इस स्कीम के तहत स्टेशन भवनों के अलावा प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, शौचालय, पानी का व्यवस्था, लिफ्ट, एस्केलेटर और पैम्फलेट जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों को सजाने के लिए आधुनिक वास्तुकला, हरित प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जाएगा।

स्टेशनों को स्मार्ट बनाना उद्देश्य
Amrit Bharat Yojana का मुख्य उद्देश्य सभी प्रमुख स्टेशनों को स्मार्ट बनाना है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं के मामले में उच्चतम स्तर की सेवा मिल सके। आधुनिक सुविधाएं से लैस होने पर रेलवे स्टेशन रेल यात्रियों को एक सुखद यात्रा का अनुभव कराएंगे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!