UPSC Story in Hindi: रेलवे स्टेशन का कुली बना IAS अधिकारी, 3 प्रयास गए असफल चौथे में चमकी किस्मत, पढिए पूरा सफर
IAS Success Story in Hindi: देश में हर साल लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। परंतु इसमें पास होना कोई खाला जी का बाड़ा नहीं। इसमें गिने चुने ही पास होते हैं और आईपीएस आईएएस अधिकारी बनकर परचम लहराते है। हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने UPSC की परीक्षा को पास करके सबको हैरान कर दिया।

UPSC Story in Hindi: देश में हर साल लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। परंतु इसमें पास होना कोई खाला जी का बाड़ा नहीं। इसमें गिने चुने ही पास होते हैं और आईपीएस आईएएस अधिकारी बनकर परचम लहराते है। हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने UPSC की परीक्षा को पास करके सबको हैरान कर दिया।
करते थे कुली का काम
आज हम आपको जो कहानी सुनाएंगे वो IAS श्रीनाथ के.(IAS Srinath K.) की है। श्रीनाथ केरल के मुन्नार के रहने वाले हैं। श्रीनाथ अपने परिवार के लिए कमाने वाले अकेले सदस्य थे. एर्नाकुलम में कुली का काम करते थे. श्रीनाथ दिन 400-500 रुपये कमाते थे. मुश्किलों से भरी जिंदगी में श्रीनाथ का सपना था कि वे IPS या IAS अधिकारी बने।
श्रीनाथ रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करता था। श्रीनाथ के पास न तो महंगी किताबें खरीदने के लिए पैसे हैं और न ही किसी कोचिंग क्लास के लिए। रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाईफाई की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी की। श्रीनाथ कभी मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर काम करते थे। 2016 में, रेलटेल और गूगल ने भारत के कई रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवाएं शुरू कीं।
श्रीनाथ ने सबसे पहले अपने लिए एक फोन और हेडफोन लगाया। बाद में, श्रीनाथ ने अध्ययन के लिए ऑडियो और वीडियो पुस्तकें डाउनलोड कीं। मुंबई स्टेशन पर कुली का काम करने के बाद श्रीनाथ ने एक स्मार्टफोन खरीदा। वहां वे नियमित रूप से ऑनलाइन व्याख्यान देखते और पढ़ते हैं। UPSC Success Story in Hindi
3 बार असफल चौथी बार में चमकी किस्मत
27 वर्ष की आयु में श्रीनाथ ने पहली बार केरल लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की। बाद में उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई। लेकिन वह अपनी सफलता से खुश नहीं था। श्रीनाथ तीन बार यूपीएससी परीक्षा में बैठे, लेकिन तीनों बार असफल रहे। अंततः श्रीनाथ चौथी बार यूपीएससी में बैठे और आईएएस अधिकारी बन गए।
देख लो कुली के काम के साथ साथ पढ़ना और पढ़कर नौकरी भी लगना वो भी इतनी बड़ी। अगर श्रीनाथ कर सकते हैं तो आप क्यूँ नहीं? इसलिए आज ही जाग जो और उज्ज्वल भविष्य बननें की दौड़ में जी जान से जुट जाओ। UPSC Success Story in Hindi