Railway News: आ रही है भारत की पहली खास ट्रेन, समा जाएगा पूरा का पूरा गांव, वंदेभारत से भी होगी टॉप

Railway News: भारतीय रेलवे जल्द ही एक खास तरह की ट्रेन बनाने जा रहा है, इस ट्रेन की खास बात यह होगी कि यह देश की सबसे लग्जरी ट्रेन होगी और इसकी क्षमता भी काफी ज्यादा होने वाली है। इसमें पूरा गांव समा सकता है, आज हम आपको इस लेटेस्ट लग्जरी ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

nn

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर

nn

रेलवे ने इसका उत्पादन शुरू करने की तारीख भी तय कर दी है, सुविधाओं के मामले में यह मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस से आगे रहने वाली है। इस समय देश की सबसे लग्जरी और शाही ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है। 136 रूटों पर चलने वाली यह ट्रेन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, इसी वजह से कई रूटों पर चलने वाली इस ट्रेन का ऑक्यूपेंसी रेट सौ फीसदी से भी ज्यादा है।

nn

कई नेता रेल मंत्रालय जाकर अपने रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रोटोटाइप वंदे स्लीपर ट्रेन भी चलने के लिए तैयार है। दिसंबर 2025 तक 50 ट्रेनों के निर्माण की घोषणा हो चुकी होगी। शाही ट्रेन में ज्यादा से ज्यादा यात्री सफर कर सकें, इसके लिए रेल मंत्रालय 24 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर शुरू करने जा रहा है।

nn

एक बार में 1692 यात्री कर सकेंगे सफर
nआपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह देश की पहली ऐसी शाही ट्रेन होने जा रही है, जिसमें यात्रियों के बैठने की क्षमता सबसे ज्यादा होगी। वैसे तो कई राजधानी ट्रेनें 25 कोच के साथ चल रही हैं, लेकिन सुविधाओं के मामले में वे वंदे भारत से काफी पीछे हैं। 16 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत में 3 क्लास एसी, फर्स्ट-सेकंड और थर्ड होंगी। इसकी कुल क्षमता 1128 यात्रियों की होगी, लेकिन आठ कोच जुड़ने से इसकी क्षमता बढ़कर 1692 हो जाएगी। इससे पहले किसी भी लग्जरी ट्रेन में इतनी क्षमता नहीं है।

nn

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!