Railway Fare Hike : 26 दिसंबर से बढ़ेंगे ट्रेन टिकट के दाम, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी
अगर आप मेल या एक्सप्रेस ट्रेन के नॉन-एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, तो आपको अब करीब 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। अगर आप राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन से दिल्ली से पटना (लगभग 1000 किमी) का सफर करते हैं, तो आपके टिकट की कीमत में लगभग 20 रुपये का इजाफा हो जाएगा।

Railway Fare Hike : क्रिसमस और नए साल के जश्न के बीच भारतीय रेलवे ने आम यात्रियों को महंगाई का एक और झटका दिया है। रेलवे मंत्रालय ने यात्री किराए में संशोधन (Rationalisation) करते हुए टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई दरें 26 दिसंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगी। हालांकि, रेलवे ने दैनिक यात्रियों और कम दूरी का सफर करने वालों को इस बढ़ोतरी से राहत दी है।
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, किराए में यह वृद्धि प्रति किलोमीटर के आधार पर की गई है।

साधारण श्रेणी (Ordinary Class): 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा।
मेल/एक्सप्रेस (Non-AC): स्लीपर और अन्य नॉन-एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
एसी श्रेणी (All AC Classes): राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के एसी कोच में प्रति किलोमीटर 2 पैसे का इजाफा किया गया है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह बढ़ोतरी लंबी दूरी के यात्रियों पर अधिक प्रभावी होगी। निम्नलिखित यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा:

लोकल/उपनगरीय ट्रेनें (Suburban Trains): इनके किराए में कोई बदलाव नहीं है।
मासिक सीजन टिकट (MST): पास बनवाने वाले यात्रियों का किराया यथावत रहेगा।

कम दूरी के यात्री: साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा करने वालों को पुराना किराया ही देना होगा।
अगर आप मेल या एक्सप्रेस ट्रेन के नॉन-एसी कोच में 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, तो आपको अब करीब 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। अगर आप राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन से दिल्ली से पटना (लगभग 1000 किमी) का सफर करते हैं, तो आपके टिकट की कीमत में लगभग 20 रुपये का इजाफा हो जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पिछले एक दशक में रेलवे नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण हुआ है। परिचालन लागत (Operational Cost) में भारी वृद्धि हुई है, जिसमें कर्मचारियों के वेतन (1.15 लाख करोड़) और पेंशन (60,000 करोड़) का बड़ा हिस्सा है। साल 2024-25 के लिए कुल परिचालन खर्च 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस बढ़ोतरी से रेलवे को सालाना करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।
किराया वृद्धि के साथ-साथ रेलवे ने दलालों पर नकेल कसने के लिए आधार सत्यापन (Aadhaar Verification) को भी चरणबद्ध तरीके से अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। 29 दिसंबर से आरक्षण के पहले दिन (Opening Day) टिकट बुक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूरी होगा।









