Rahul Gandhi in Gurugram : ग्लेरिया मार्केट के कैफे में पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ पी कॉफी

राहुल गांधी के अचानक गुरुग्राम पहुंचने की खबर मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष खटाना भी उनसे मिलने पहुंच गए। उन्होंने राहुल गांधी के साथ हरियाणा की राजनीति और गुरुग्राम की समस्याओं पर चर्चा की।

Rahul Gandhi in Gurugram : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार की रात को अचानक गुरुग्राम का दौरा किया। वे बिना किसी पूर्व सूचना के सेक्टर-28 स्थित ग्लेरिया मार्केट में एक कैफे में अपने दोस्तों के साथ कॉफी पीने पहुंचे। राहुल गांधी को देखकर कैफे के कर्मचारी और मैनेजर हैरान रह गए।

राहुल गांधी ने लगभग एक घंटे तक कैफे में समय बिताया। इस दौरान उन्होंने कैफे में मौजूद लोगों और कर्मचारियों से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई। उनकी इस अनौपचारिक यात्रा से लोग काफी उत्साहित दिखे।

राहुल गांधी के अचानक गुरुग्राम पहुंचने की खबर मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष खटाना भी उनसे मिलने पहुंच गए। उन्होंने राहुल गांधी के साथ हरियाणा की राजनीति और गुरुग्राम की समस्याओं पर चर्चा की।

राहुल गांधी ने इस दौरान भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जिस तरह से भाजपा अन्य राज्यों में ‘वोट चोरी’ कर सत्ता हासिल कर रही है, उसी तरह उसने हरियाणा के भोले-भाले मतदाताओं के साथ भी विश्वासघात किया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, वे आज अधूरे हैं और जनता के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।

मनीष खटाना ने बताया कि राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जनता के बीच जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में उन्हें जागरूक करें। खटाना ने कहा कि भाजपा की अनदेखी के कारण आज गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि पूरा हरियाणा विकास के मामले में पिछड़ रहा है।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके समय में हरियाणा में विकास की जो गति थी, वह भाजपा के शासन में थम गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि युवाओं के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसरों की उपेक्षा की जा रही है।

खटाना ने कहा कि राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ का मुद्दा उठाकर भाजपा के संवैधानिक उल्लंघन को उजागर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान विरोधी काम कर रही है। खटाना ने दावा किया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें लोगों से उनके मतदान का अधिकार छीनना चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!