Property Sealing : 1 करोड़ से ज्यादा का प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं किया, बैडमिंटन अकैडमी समेत गुरुग्राम में 5 प्रॉपर्टी हुईं सील

Property Sealing : गुरुग्राम नगर निगम एरिया में रहने वाले वो लोग जो अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरते हैं उनके खिलाफ नगर निगम की टीम ने कमर कस ली है । लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो अपने लाखों रुपए के प्रॉपटी टैक्स नहीं भरते हैं । नगर निगम की टीम लगाता ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रहा है ।
नगर निगम गुरुग्राम ने प्रॉपर्टी टैक्स वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को भी सीलिंग अभियान जारी रखा। इस दौरान निगम की विभिन्न जोनल टीमों ने टैक्स बकाया रखने वाली कुल 5 प्रॉपर्टीज को सील किया। इनमें जोन-1 की 4 और जोन-3 की 1 प्रॉपर्टी शामिल है।

जोन-1 में 4 प्रॉपर्टीज सील, अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई
बुधवार को जोन-1 की टीम ने सरस्वती इनकलेव में दो प्रॉपर्टीज को सील किया। इन पर क्रमशः ₹17,04,006 और ₹18,54,879 का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया पाया गया।
इसके अलावा मोहम्मदपुर झाड़सा में सील की गई एक प्रॉपर्टी पर ₹27,06,741 और पेस सिटी-2 क्षेत्र की एक अन्य प्रॉपर्टी पर ₹19,85,149 का टैक्स बकाया था।
जोन-3 में शीतला कॉलोनी की बैडमिंटन अकादमी सील
सीलिंग अभियान के तहत जोन-3 की टीम ने शीतला कॉलोनी में स्थित एक बैडमिंटन अकादमी को सील किया। इस प्रॉपर्टी पर ₹66,91,508 का भारी-भरकम प्रॉपर्टी टैक्स बकाया पाया गया, जिसके चलते निगम ने यह कार्रवाई की।
बकायेदारों को चेतावनी, समय पर टैक्स जमा करने की अपील
नगर निगम गुरुग्राम के कमिश्नर प्रदीप दहिया ने कहा कि लंबे समय से टैक्स बकाया रखने वाले प्रॉपर्टी मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बकायेदारों से अपील की कि वे समय रहते बकाया टैक्स जमा करें, ताकि सीलिंग या अन्य कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।
निगमायुक्त ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स से प्राप्त राजस्व का उपयोग सड़क, जलापूर्ति, स्वच्छता और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाता है। नगर निगम का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि समय पर टैक्स वसूली सुनिश्चित कर शहर के समग्र विकास को गति देना है।
निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया का कहना है कि गुरुग्राम में लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा जो निगम का लाखों रुपए का टैक्स नहीं चुकाते हैं । आगे भी इस तरह से अभियान चलाएं जाएंगे । इसीलिए गुरुग्राम के हर निवासी से अपील की जाती है कि वो अपनी प्रॉपर्टी को सील होने से बचाना चाहते हैं तो समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराएं ।












