Digital Arrest : बुजुर्ग को लगने वाला था 6 करोड़ का चूना, बैंक मैनेजर ने दिखाई समझदारी, अब पुलिस ने दिया 20 हज़ार का इनाम

Digital Arrest : गुरुग्राम में एक बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर की सूझबूझ से डिजिटल अरेस्ट किए गए बुजुर्ग व्यक्ति से 6 करोड़ रुपए की ठगी होने से बच गई । बैंक रिलेशनशिप मैनेजर की समझदारी के चलते गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने मैनेजर को 20 हज़ार रुपए का नकद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया । मैनेजर की सूझबूझ से ना केवल बुजुर्ग के 6 करोड़ रुपए ठगों के पास जाने से बच गए बल्कि ठगों को ट्रांसफर किए गए 64 लाख रुपए भी बैंक मैनेजर ने बचा लिए ।
ये है पूरा मामला !
18 नवंबर 2025 को साइबर क्राइम ईस्ट गुरुग्राम पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई । शिकायत में बताया गया कि पीड़ित को मुंबई पुलिस और CBI अधिकारी बनकर कॉल आया । ठगों ने पीड़ित के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के गैर-कानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल होने का डर दिखाकर उसे ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया । डरकर पीड़ित ने अपने ₹5.90 करोड़ के म्यूचुअल फंड रिडीम कर दिए । इसके बाद ठगों के कहने पर बुजुर्ग ने 11 नवंबर को ₹20 लाख (SBI जमशेदपुर) और 12 नवंबर को ₹44 लाख (Axis Bank बांद्रा, मुंबई) सहित कुल ₹64 लाख ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए ।
गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट में एक्सिस बैंक ब्रांच के रिलेशनशिप मैनेजर मीत साबरवाल को ग्राहक के खाते से हुई इन बड़ी ट्रांजेक्शन्स पर संदेह हुआ । उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक शाखाओं से बात करके 13 नवंबर 2025 को इन ट्रांजेक्शन्स को होल्ड करा दिया और ग्राहक के खाते को फ्रीज कर दिया ।

साबरवाल ने जब पीड़ित से संपर्क किया तो वह डर के मारे फोन नहीं उठा रहा था । लगातार प्रयास करने और विश्वास में लेने पर पीड़ित ने उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ और ठगी की पूरी घटना बताई । बैंक मैनेजर के समझाने पर ही पीड़ित बुजुर्ग ने 18 नवंबर को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई । अगर समय रहते एक्सिस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर समझदारी दिखाते हुए पीडित के खाते को सीज़ ना करते तो म्यूचुअल फंड के रिडीम कराए हुए 6 करोड़ रुपए भी ठग अपने खाते में ट्रांसफर करा लेते ।
गुरुग्राम पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुनिश्चित किया कि ठगों के खातों को फ्रीज ही रखा जाए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पीड़ित से ठगे गए ₹64 लाख की राशि रिफंड करा दी जाएगी ।

साइबर सुरक्षा बढ़ाने पर ज़ोर
पूरे मामले का खुलासा होने पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने एक्सिस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर मीत सबरवाल को आज अपने ऑफिस में बुलाकर 20 हज़ार रुपए का नकद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर का कहना है कि भारत में किसी भी सुरक्षा एजेंसी या पुलिस द्वारा कभी भी डिजिटल अरेस्ट नहीं किया जाता है । साइबर ठगों के झांसे में ना आएं । किसी भी साइबर अपराध की शिकायत के लिए तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें ।











