अतिक्रमणकारियों पर MCG का Action लगातार जारी, पांच जगहों की सड़कें और फुटपाथ कराए खाली

MCG Action : नगर निगम गुरुग्राम ने शुक्रवार को मिशन अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान के तहत शहर के कई क्षेत्रों में व्यापक कार्रवाई की। स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने सेक्टर-31, सेक्टर-38, सेक्टर-39, सेक्टर-47 और सेक्टर-49 में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाते हुए फुटपाथों व सडक़ों पर अवैध रूप से लगाए गए ढांचे हटाए।
कार्रवाई के दौरान टीम ने रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबों सहित टपरीनुमा और शेडनुमा स्ट्रक्चरों को मौके पर ही धराशायी किया। टीम द्वारा इन अवैध ढांचों में रखे सामान को भी जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि फुटपाथ और सडक़ें सार्वजनिक उपयोग के लिए होती हैं और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण शहर की यातायात व्यवस्था व सौंदर्य को प्रभावित करता है।


नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निगम ने साफ कर दिया है कि शहर में अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्रों में यातायात सुचारू हुआ है और फुटपाथों पर पैदल चलने वालों को काफी राहत मिली है। अभियान आने वाले दिनों में और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि निगम का लक्ष्य गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और सुगम शहर बनाना है। उन्होंने बताया कि मिशन अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम लगातार चलाया जा रहा है, ताकि नागरिकों को सुगम पैदल मार्ग, साफ-सुथरा वातावरण और बेहतर यातायात व्यवस्था मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण मुक्त शहर बनाना केवल निगम का काम नहीं, बल्कि इसमें नागरिकों का सहयोग भी महत्वपूर्ण है। हम यह अभियान निरंतर जारी रखेंगे और जहां भी अवैध कब्जे मिलेंगे, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।









