Cow Hospital : मानेसर में खोला गया प्राथमिक गाय अस्पताल, कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन
राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति और जीवनशैली का मूल तत्व है। हमारी परंपरा में गऊओं को माता का स्थान दिया गया है, इसलिए उनका संरक्षण और संवर्धन समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Cow Hospital : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज मानेसर स्थित बाबा न्यारमसाध गौशाला में प्राथमिक गऊ चिकित्सालय केंद्र का शुभारंभ किया । उद्घाटन अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिक, गौसेवक और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। केंद्र के शुरू होने से अब गौशाला परिसर में ही गऊओं को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जिससे बीमार और घायल गौवंश को तत्काल राहत मिलेगी ।
राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति और जीवनशैली का मूल तत्व है। हमारी परंपरा में गऊओं को माता का स्थान दिया गया है, इसलिए उनका संरक्षण और संवर्धन समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी गौवंश की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान दे रही है। गौशालाओं को वित्तीय सहयोग देने से लेकर चिकित्सीय सेवाओं का विस्तार करने तक, कई योजनाएँ लागू की गई हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाबा न्यारमसाध गौशाला का यह प्रयास सराहनीय है, क्योंकि इससे न केवल बीमार गऊओं को जीवनदान मिलेगा, बल्कि गौशाला में रह रहे स्वस्थ गौवंश को भी समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और बेहतर देखभाल की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने गौशाला प्रबंधन समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह केंद्र भविष्य में अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि सभी लोग मिलकर गौसेवा को बढ़ावा दें और इस पुण्य कार्य में सहयोग करें।
इस अवसर पर मानेसर निगमायुक आयुष सिन्हा, संयुक्त आयुक्त हितेंद्र, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत यादव, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण यादव, सुंदर लाल सरपंच, देवेंद्र शिकोहपुर सहित आसपास के गांवों से आए अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।










