Cloth Bags : नगर निगम ने सेक्टर-56 हुड्डा मार्केट में कपड़े के थैले बांटे, दुकानदारों को दिलाई स्वच्छता शपथ

इस मौके पर वार्ड नंबर 21 की पार्षद सोनिया यादव ने दुकानदारों और ग्राहकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज एक गंभीर समस्या है, जिसे खत्म करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

Cloth Bags : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को सेक्टर-56 हुड्डा मार्केट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर दुकानदारों और ग्राहकों को कपड़े के थैले वितरित किए गए तथा प्लास्टिक के उपयोग को त्यागने का संदेश दिया गया।

इस मौके पर वार्ड नंबर 21 की पार्षद सोनिया यादव ने दुकानदारों और ग्राहकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज एक गंभीर समस्या है, जिसे खत्म करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, घरों में गीले और सूखे कचरे के लिए दो अलग कूड़ेदान रखने तथा कूड़े के पृथक्करण को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने मौके पर मौजूद सभी दुकानदारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कदम जैसे कपड़े के थैले का प्रयोग, गीले-सूखे कचरे का अलगाव और साफ-सफाई की आदतें हमें स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में मदद करती हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी दुकानदारों एवं ग्राहकों को एक-एक कपड़े का थैला भेंट किया गया। इस मौके नगर निगम गुरुग्राम के एएसआई हेमदत्त शर्मा, आरडब्ल्यूए प्रधान हरीश यादव, वजीराबाद मंडल के उपाध्यक्ष नवीन यादव, मार्केट एसोसिएशन के प्रधान गुलशन, लक्ष्मी, अमन, मुकेश, अजीत, भरत, सतीश सहित अन्य दुकानदारों ने स्वच्छ गुरुग्राम का संकल्प लिया।

उल्लेखनीय है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। निगम का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग प्लास्टिक का प्रयोग छोडक़र कपड़े और जूट के थैलों का उपयोग करें तथा कचरे का पृथक्करण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!