Pollution Leval : दिल्ली एनसीआर में कहां है सबसे ज़्यादा धूल ? जाने आज कैसी है आपके इलाके की आबोहवा ?

Pollution Leval : राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण लगातार गंभीर स्तर पर बना हुआ है और हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी से नीचे आने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रविवार को ‘ऑपरेशन क्लीन एयर’ के तहत किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि दिल्ली की सड़कों पर जमा धूल अभी भी शहर के प्रदूषण का बड़ा कारण बनी हुई है। आयोग की उड़न टीमों ने राजधानी की 321 सड़कों का सर्वे किया, ताकि यह आकलन किया जा सके कि साफ-सफाई और धूल नियंत्रण के उपाय जमीन पर कितनी प्रभावी ढंग से लागू किए जा रहे हैं।

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह समझना था कि दिल्ली नगर निगम (MCD), नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) द्वारा सड़क सफाई, झाड़ू लगाने, यांत्रिक सफाई और पानी के छिड़काव जैसे कदम कितनी गंभीरता से अपनाए जा रहे हैं। सर्वे के दौरान यह पाया गया कि 35 मार्गों पर धूल का स्तर बेहद अधिक था, जबकि 61 मार्ग मध्यम, 94 मार्ग हल्की धूल वाले पाए गए। दिलचस्प बात यह रही कि 131 मार्गों पर धूल लगभग नहीं मिली, जिससे पता चलता है कि कुछ क्षेत्रों में प्रयास सही दिशा में हो रहे हैं, जबकि कई जगह अब भी सुधार की बड़ी आवश्यकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक जांची गईं 182 सड़कें MCD के अधिकार क्षेत्र में थीं, और धूल वाले सभी 35 गंभीर क्षेत्र भी इन्हीं के अंतर्गत आए। वहीं, NDMC की सड़कों पर स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर पाई गई। कुल 133 सड़कों में से 100 पर धूल बिल्कुल नहीं थी, जबकि 24 पर स्तर कम और 9 पर मध्यम दर्ज किया गया। CPWD की केवल 6 सड़कें इस निरीक्षण में शामिल की गईं—जिनमें से किसी पर भी अत्यधिक धूल नहीं मिली, हालांकि दो सड़कों पर मध्यम स्तर की धूल देखी गई।

आयोग ने कहा कि सड़कों पर जमा धूल सर्दियों में प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत बन जाती है, इसलिए नियमित सफाई, यांत्रिक झाड़ू, समय-समय पर पानी का छिड़काव और फुटपाथों का रखरखाव बेहद जरूरी है। CAQM ने विशेष रूप से MCD से सफाई अभियान में तेजी लाने, उन क्षेत्रों पर खास ध्यान देने और धूल नियंत्रण मानकों के सख्त पालन के निर्देश दिए हैं जहां बार-बार धूल दिखाई देती है। आयोग का कहना है कि सभी एजेंसियों को समन्वय के साथ काम करते हुए प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि दिल्ली की जहरीली हवा से लोगों को राहत मिल सके।

दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम में आज हवा कैसी है — AQI अपडेट

CAQM की चिंताएँ व हालिया निरीक्षणों के बीच, आज Delhi-NCR और Gurugram की हवा की गुणवत्ता भी चिंताजनक बनी हुई है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!