Haryana News: हरियाणा में सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को मारने आए शूटर्स का पुलिस ने किया एनकाउंटर, चार को लगी गोली, एक अरेस्ट
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में STF और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इस दौरान चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में STF और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इस दौरान चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा में फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या के बाद बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के मर्डर की भी साजिश रची जा रही है। क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम को बदमाशों के गुरुग्राम में होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शार्प शूटर्स को घेर लिया। इस एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से करीब 18 राउंड फायरिंग हुई है। फायरिंग के दौरान दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी। हालांकि, बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते उनकी जान बच गई।

बिना नंबर की इनोवा कार में आ रहे थे बदमाश
खबरों की मानें, तो टीम को सूचना मिली थी रोहित शौकीन की हत्या के बाद राहुल फाजिलपुरिया को मारने की साजिश रची जा रही है। इस पर STF और गुरुग्राम पुलिस की कई यूनिट्स ने गुरुग्राम के पटौदी रोड वजीरपुर इलाके में जाल बिछाकर बदमाशों को घेर लिया। बताया जा रहा है कि इसी बीच पुलिस को एक बिना नंबर की इनोवा कार आते दिखाई दी। पुलिस ने शक होने पर जैसे ही उसे रोकने की कोशिश की तो कार में बैठे हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में चार बदमाशों को पैर में गोली लगी और जबकि, एक को अरेस्ट कर लिया गया।
इन बदमाशों को लगी गोली
पुलिस के मुताबिक, इस एनकाउंटर के दौरान बदमाश विनोद पहलवान, पदम, शुभम और आशीष को गोली लगी हैं। जबकि गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस की टीमें आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है। ताकि, ये पता लगाया जा सके कि वो किन-किन वारदातों में शामिल थे।









