Country News

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 14 दिनों तक कैंसिल रहेंगी इस रूट पर ट्रेनें, जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द हुईं

Train Cancelled News: इंडियन रेलवे से हर रोज करोड़ों यात्री सफर करते हैं। दूर दराज का सफर हो या पास में रिश्तेदारी में जाना हो लोग ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं। ट्रेन से सफर सस्ता व आसान होता है। पर कई बार ट्रेन लेट होने या ट्रेन केंसील होने से यात्रियों को समस्याएं हो जाती है।

Train Cancelled: इंडियन रेलवे से हर रोज करोड़ों यात्री सफर करते हैं। दूर दराज का सफर हो या पास में रिश्तेदारी में जाना हो लोग ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं। ट्रेन से सफर सस्ता व आसान होता है। पर कई बार ट्रेन लेट होने या ट्रेन केंसील होने से यात्रियों को समस्याएं हो जाती है। Train Cancelled News

पर भारतीय रेलवे इसकी जानकारी अपडेट कर देता है की कौन सी ट्रेन लेट होगी और कौनसी ट्रेन किस दिन नहीं चलेगी। इस संबंध में आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने आने वाले दिनों में कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। यदि आपके मार्ग की ट्रेन में यह भी शामिल है। तब आपको समस्या हो सकती है. यात्रा से पहले नई सुविधाओं की जांच करें। Train Cancelled Update

समय-समय पर अपनी ट्रेन के बारे में नियमित जानकारी प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। क्योंकि हाल ही में रेलवे ने लखनऊ मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। आपको बता दें कि इस रूट पर ट्रेनें 11 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी। इस दौरान रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया है।

ये सभी ट्रेनें रहेंगी रद्द

ट्रेन नंबर 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 जुलाई से 4 जुलाई तक कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस 2 जुलाई से 5 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 22423 गोरखपुर जंक्शन–अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 25 जून से 2 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस 26 जून से 3 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 18 जून से 9 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 19 जून से 10 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस 17 जून से 11 जुलाई तक कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 17 जून से 11 जुलाई तक कैंसिल रहेगी. Train Cancelled

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!