Country NewsDelhi NCR News

Noida News: नोएडा में जल्द दौड़ेंगी डबल डेकर E-Bus, इन रूटों पर भरेंगी फर्राटा, जानें क्या होगा किराया

E-Bus Noida: एनसीआर के दो बड़े शहरों में यातायात को लेकर अच्छी खबर है, क्योंकि नोएडा डिपो को जल्द ही 8 डबल डेकर ई-बसें मिलने वाली हैं

Noida News: एनसीआर के दो बड़े शहरों में यातायात को लेकर अच्छी खबर है, क्योंकि नोएडा डिपो को जल्द ही 8 डबल डेकर ई-बसें मिलने वाली हैं।

इन बसों के संचालन से स्थानीय लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा। ये बसें बॉटनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ चौक और परी चौक तक चलेंगी। बसों को बीच में चार्जिंग सुविधा उपलब्ध न होने के कारण सड़क के बजाय रेल मार्ग से नोएडा भेजा जा रहा है।

ये है बसों का रूट मैप
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपीटीसी) गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि चार बसें मिलनी थीं, लेकिन यात्रियों की संख्या और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गई। अनुमान है कि जुलाई में ये सभी बसें मिल जाएंगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी लगातार सार्वजनिक परिवहन की मांग कर रहे थे। इसलिए इस कदम से निजी बसों और ऑटो पर निर्भरता कम होगी। इन बसों के संचालन से लोगों को किफायती यात्रा उपलब्ध होगी।

आठ में से चार बसें बॉटनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा के परी तक चलेंगी। बाकी चार बसें ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक चलेंगी। फिलहाल बसों के रूट को लेकर सर्वे किया जा रहा है।

इसमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उन जगहों पर बसें चलाने पर विचार किया जा रहा है, जहां अंडरपास या फुटओवर ब्रिज नहीं हैं, क्योंकि बसों की ऊंचाई थोड़ी अधिक है। खास तौर पर यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक जाम की रोकथाम के लिए बसों का संचालन सर्विस लेन पर किया जाएगा। फिलहाल बसों का निर्धारित किराया तय नहीं किया गया है।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!