Gurugram News Network- भूत प्रेत बाधा बताकर महिला की झाड़फूक करने के नाम पर करीब एक करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। महिला ने यह आरोपी एक पंडित पर लगाया है। महिला का आरोप है कि पंडित उनके माथे पर भभूत लगा देता था और उसके बाद उनसे रुपए ले लेता था। रुपए न देने पर उनकी सास व बच्चों को मारने की धमकी देता था। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी सेक्टर-5 थाने में केस दर्ज है।
पुलिस को दी शिकायत में शिव कॉलोनी बल्लभगढ़ की रहने वाली योगिता ने बताया कि वह फिलहाल मियांवाली कॉलोनी में किराए पर रहती है। दिसंबर 2022 में उनकी पहचान पड़ोस की दुकान पर पंडित राजेश शुक्ला से हुई। यहां योगिता की बहन ने अपना हाथ दिखाया जिसकी रेखाएं देखने के बाद पंडित ने कहा कि उसको झाड़ा लगाना होगा। इसके लिए 1200 रुपए का खर्च बताया। यह रुपए देकर उन्होंने पंडित से झाड़ा लगवा लिया। इस दौरान पंडित ने उनकी बहन का मोबाइल नंबर ले लिया जिसके बाद से वह फोन पर बात करने लगा। कुछ दिनों बाद उनकी सास भी गुरुग्राम आ गई।
आरोप है कि पंडित से जब उनके हाथ की रेखाएं दिखाकर पूछा तो पंडित ने भूत प्रेत का साया बताया और इलाज के नाम पर 26 हजार रुपए मांगे। इस पर उन्होंने यह रुपए दे दिए। आरोप है कि इसके बाद पंडित ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और उनकी सास को मारने की धमकी दी। बाद में राजेश पंडित ने उन्हें अपने घर पर दयानंद कॉलोनी में बुलाया। यहां इलाज के नाम पर उनके माथे पर भभूत लगा दी जिसके बाद वह पंडित के कहे अनुसार करने लग जाते थे। इसका फायदा उठाकर पंडित ने उनसे गहने व करीब तीन लाख रुपए ले लिए।
कुछ समय बाद पंडित ने कहा कि उनकी 13 साल की बेटी पर भी किसी ने टोटका कर दिया है और उसके इलाज के नाम पर उससे रुपए ठगने शुरू कर दिए। आरोप है कि इस पूरी वारदात में राजेश पंडित का साथ उसकी पत्नी अर्चना ने भी दिया और अब तक वह उनसे करीब एक करोड़ रुपए ठग चुके हैं। शुरुआत मेंं तो राजेश पंडित और उसकी पत्नी अर्चना ही यह धोखाधड़ी करते थे, लेकिन कुछ समय बाद में राजेश की मां भी उनके साथ धोखाधड़ी करने लगी।
उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। बाद में उन्हें पता लगा कि राजेश अपना मोबाइल बंद करके परिवार सहित अयोध्या भाग गया है। उसके खिलाफ पहले भी सेक्टर-5 में इसी तरह से महिलाओं से धोखाधड़ी करने का केस दर्ज है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।