सिटी बस के रास्ते में खराब होने पर संचालन कंपनी पर पौने 1.76 करोड़ का लगाया जुर्माना


Gurugram News Network –  सिटी बसों का गुरुग्राम और फरीदाबाद में संचालन कर रही कंपनियों पर गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड ने करीब 1.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन दोनों कंपनियों को बसों के संचालन एक एवज प्रतिमाह  दस  करोड़ रुपये दिए जाते हैं, लेकिन रास्ते में बसों में खराब होने और बसों का संचालन कम होने पर यह जुर्माना लगाया है। इन्हें दी जाने वाली राशि में से जुर्माना राशि को काट लिया है।n

बता दे कि गुरुग्राम में 150 और फरीदाबाद में 50 सिटी बसों का संचालन होता है। सेक्टर-10 बस डिपो और सेक्टर-52 बस डिपो से 100-100 बस चल रही हैं। इन बसों के संचालक का जिम्मा दो अलग-अलग कंपनियों को सौंपा गया है। सेक्टर-52 के बस डिपो से 50 बस फरीदाबाद के लिए चलती हैं। 

nn

डिपो में हर महीने 20 बस रास्ते में दम तोड़ रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इस बस डिपो के पास पांच बस कम हैं। जीएमसीबीएल ने बसों का संचालन कम होने और बीच रास्ते में दम तोड़ने पर इस डिपो पर करीब 1.60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सेक्टर-10 के बस डिपो के संचालन में कमियों को लेकर 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

nn

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!